Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब, UNGA में आज बोलेंगी सुषमा स्वराज

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2016 07:38 AM (IST)

    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज UNGA सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गई है। सुषमा स्वराज उड़ी हमले को लेकर आज पाकिस्तान को जवाब देंगी।

    न्यूयार्क, प्रेट्र। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित करेंगी। सभी की निगाहें उन पर टिकी हैं और माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर पर लगाए गए आरोपों का करारा जवाब देंगी। महासभा में होने वाली बहस में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री रविवार को यहां पहुंच गई। सुषमा स्वराज का संयुक्त राष्ट्र में संबोधन भारतीय समयानुसार शाम 7 से 7.30 बजे के बीच होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वरूप ने कहा कि भारत को जवाब देने का पूरा अधिकार है। पाकिस्तान को आतंकवाद पैदा करने वाला और आतंकवादी देश कहा जा सकता है। उसे आतंकवाद को हथियार की तरह प्रयोग कर युद्ध अपराध करने वाला करार दिया जा सकता है।

    गौरतलब है कि नवाज शरीफ ने 21 सितंबर को यूएन में अपने भाषण के दौरान 8 मिनट कश्मीर पर बात की थी, जिसके बाद देश-विदेश में सभी को भारत के जवाब का इंतजार है।

    उड़ी हमला: पाकिस्तान की नापाक साजिश को बेनकाब करेगा यह नया सबूत