अफगानिस्तान में स्कूल के पास आत्मघाती हमला, छह लोगों की मौत
अफगानिस्तान के परवान प्रांत में हुए एक आत्मघाती हमले में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 26 लोग घायल हो गए।
काबुल। अफगानिस्तान के परवान प्रांत में हुए एक आत्मघाती हमले में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 26 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल है। धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। हालांकि इस हमले की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
परवान प्रांत के राज्यपाल वाहिद सिद्दिकी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती हमलवार ने एक स्कूल के पास खुद को धमाका कर उड़ा लिया। सिद्दिकी ने कहा कि उसने लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए हमला किया लेकिन इस बर्बरता से उसे कुछ हासिल नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।