बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले जारी
बांग्लादेश में पांच जनवरी को हुए विवादास्पद आम चुनावों के बाद से हिंदुओं पर हमले लगातार जारी हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने कहा है कि यदि सरकार उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती है तो इस तरह के हमलों को रोका जा सकता है। चुनाव में सत्तारूढ़ आवामी लीग पार्टी का समर्थन करने को लेकर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) व
ढाका। बांग्लादेश में पांच जनवरी को हुए विवादास्पद आम चुनावों के बाद से हिंदुओं पर हमले लगातार जारी हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने कहा है कि यदि सरकार उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती है तो इस तरह के हमलों को रोका जा सकता है।
चुनाव में सत्तारूढ़ आवामी लीग पार्टी का समर्थन करने को लेकर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) व दक्षिणपंथी जमात-ए-इस्लामी के समर्थक हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं। बीएनपी के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन द्वारा चुनाव के बहिष्कार के बाद अवामी लीग ने चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की है। दिनाजपुर, लालमोनीरहाट व ठाकुरगांव जिलों में बीएनपी कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं के घरों और दुकानों में लूटपाट कर आग लगा दी थी। पश्चिमी जासोर जिले का नाओपारा इलाका इन हमलों में बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
हिंदु-बुद्ध-ईसाई एकता परिषद के आंकड़ों के मुताबिक, चुनाव के बाद अल्पसंख्यकों के खिलाफ भड़की हिंसा में 32 जिलों में हिंदुओं के 485 घरों व 578 दुकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया और 152 मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई।
बांग्लादेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मिजानपुर रहमान खान ने कहा, 'अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाने में सरकार नाकाम रही है।' आतंकवाद विरोधी कानून के तहत उपद्रवियों को सजा दिलाने के लिए विशेष न्यायाधिकरणों की स्थापना के सरकार के फैसले का हिंदू समुदाय के नेताओं ने स्वागत किया है। लेकिन नेताओं ने आशंका जताई है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए बिना यह सुधार दिखावा और अल्पकालिक बनकर रह जाएगा।
आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 16 जनवरी को पुनर्मतदान के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चुनाव आयोग ने अल्पसंख्यकों पर हमले रोकने की अपील की है।
सूचना मंत्री हसनुल हक इनू ने कहा है कि अल्पसंख्यकों को डराने-धमकाने वालों को सरकार नहीं बख्शेगी। प्रधानमंत्री शेख हसीना पहले ही इस संबंध में घोषणा कर चुकी हैं।
पढ़ें: बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने हिंदुओं पर हमले रोकने को कहा
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।