बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने हिंदुओं पर हमले रोकने को कहा
बांग्लादेश के चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को कानून प्रवर्तन एजेंसियों से कहा गया कि वे देश भर में हिंदुओं पर हमले रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दें।
ढाका। बांग्लादेश के चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को कानून प्रवर्तन एजेंसियों से कहा गया कि वे देशभर में हिंदुओं पर हमले रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दें।
मुख्य चुनाव आयुक्त काजी रकीबुद्दीन अहमद ने कहा, 'पांच जनवरी के संसदीय चुनाव को देखते हुए हमने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से देश के विभिन्न हिस्सों में अल्पसंख्यकों पर हमले रोकने के उपाय करने को कहा है।' आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 16 जनवरी को पुनर्मतदान के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक में उन्होंने यह आदेश दिया। द डेली स्टार अखबार ने मुख्य चुनाव आयुक्त के हवाले से कहा है कि कानून प्रवर्तन अधिकारी अल्पसंख्यकों पर हमले रोकने के लिए तैयार हैं। मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और उसके दक्षिणपंथी सहयोगी जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के पहले और बाद में राजशाही, दिनाजपुर और अन्य जिलों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमले किए थे। रिपोर्टो में कहा गया है कि विपक्षी कार्यकर्ताओं ने अवामी लीग का समर्थन करने के कारण हिंदुओं को निशाना बनाया है। बीएनपी के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन द्वारा चुनाव के बहिष्कार के बाद अवामी लीग ने चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की है।
पढ़ें: हिंदुओं पर हमलों के लिए खालिदा जिया दोषी
बांग्लादेश के चुनाव का रूस ने किया समर्थन रूस ने बांग्लादेश में पांच जनवरी को हुए चुनाव का समर्थन किया है। उसका कहना है कि वह बांग्लादेश की नई सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग जारी रखेगा। रूस के विदेश मंत्रालय के बयान के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस ने मुख्य विपक्षी दलों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किए जाने पर अफसोस व्यक्त किया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।