Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुओं पर हमलों के लिए खालिदा जिया दोषी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2014 06:32 PM (IST)

    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुनाव बाद देश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य विपक्षी दल बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया को दोषी ठहराया। उन्होंने खालिदा को चेतावनी दी कि वह तत्काल हिंसा बंद करवाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

    ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुनाव बाद देश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य विपक्षी दल बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया को दोषी ठहराया। उन्होंने खालिदा को चेतावनी दी कि वह तत्काल हिंसा बंद करवाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत 5 जनवरी को संपन्न हुए आम चुनाव के बाद शुक्रवार को अवामी लीग की पहली सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री हसीना ने कहा, 'अगर आप को [खालिदा जिया] कुछ कहना है तो पहले हिंसा रोको और लोगों की हत्याएं बंद करो। बीएनपी-जमात गठबंधन देश में हिंसा फैलाने में जुटा है। लोगों की हत्याएं हो रही हैं। हिन्दुओं और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं। हमें नया जनादेश मिला है इसलिए अब हम देश में शांति स्थापित करने और हिंसा रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।' खालिदा से विनाशकारी गतिविधियां बंद करने की अपील करते हुए हसीना ने कहा, 'आप को अब इस सबसे कुछ नहीं मिलने वाला क्योंकि आप चुनाव नहीं रोक पाई।'

    शेख हसीना रविवार को करेंगी नई सरकार का गठन

    प्रधानमंत्री ने कहा कि युद्ध अपराधियों पर कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी और अदालत के आदेशानुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी। हसीना ने बताया कि वह राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से मिली हैं और नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए रविवार का दिन मुकर्रर हुआ है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर