शेख हसीना रविवार को करेंगी नई सरकार का गठन
बांग्लादेश में नवनिर्वाचित सांसदों ने गुरुवार को शपथ ली। पांच जनवरी को हुए विवादास्पद चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी द्वारा तीन चौथाई बहुमत प्राप्त करने के बाद सांसदों ने शपथ ग्रहण की है। चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। विपक्ष ने चुनाव का बहिष्कार किया था।
ढाका। बांग्लादेश में नवनिर्वाचित सांसदों ने गुरुवार को शपथ ली। पांच जनवरी को हुए विवादास्पद चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी द्वारा तीन चौथाई बहुमत प्राप्त करने के बाद सांसदों ने शपथ ग्रहण की है। चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। विपक्ष ने चुनाव का बहिष्कार किया था।
स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी ने नए सांसदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हसीना ने सांसदों का नेतृत्व किया। शपथ दिलाने के बाद चौधरी ने सुनहरे रंग की साड़ी में आई हसीना को फूल भेंट किया। 66 वर्षीय हसीना द्वारा आगामी रविवार को नई सरकार बनाए जाने की संभावना है। अवामी लीग की सहयोगी पूर्व राष्ट्रपति एचएम इरशाद की जातीय पार्टी के सांसदों ने उनकी पत्नी रौशन इरशाद के नेतृत्व में शपथ ली। रौशन भी सांसद निर्वाचित हुई हैं। इस कदम ने इस आशंका को बल दिया है कि इरशाद दंपत्ति के रिश्तों में दरार आ गई है। एचएम इरशाद ने पहले चुनाव में भाग लेने से इन्कार कर दिया था, लेकिन बाद में वह निर्वाचित हुए। एक नाटकीय घटनाक्रम में चुनाव से कुछ सप्ताह पहले इरशाद को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में लाया गया था। वहां से चुनाव आयोग के पास अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के लिए भेजे गए इरशाद के अनुरोध को आयोग ने अस्वीकार कर दिया था।
अवामी लीग के आठ कार्यकताओं को मौत की सजा
प्रथम अलो अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि इरशाद ने संसद की सदस्यता ग्रहण करने के लिए चार शर्ते रखी हैं। वह इस समय भी सैन्य अस्पताल में ही इलाज करा रहे हैं और डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक प्रतिदिन पास के गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेलते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इरशाद की शर्तो में उनके खिलाफ लंबित भ्रष्टाचार के मामलों का शीघ्र निपटारा भी शामिल है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।