अवामी लीग के आठ कार्यकर्ताओं को मौत की सजा
बांग्लादेश में पिछले साल विपक्ष द्वारा आहूत बंद के दौरान दर्जी की हत्या के मामले में अदालत ने अवामी लीग के आठ कार्यकर्ताओं को मौत की सजा सुनाई। मामले में 13 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। बांग्लादेश के कानून के मुताबिक, यदि निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए लोग फैसले के खिलाफ अपील नहीं करते हैं तो भ्
ढाका। बांग्लादेश में पिछले साल विपक्ष द्वारा आहूत बंद के दौरान दर्जी की हत्या के मामले में अदालत ने अवामी लीग के आठ कार्यकर्ताओं को मौत की सजा सुनाई। इस मामले में 13 अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
बांग्लादेश के कानून के मुताबिक, यदि निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए लोग फैसले के खिलाफ अपील नहीं करते हैं तो भी हाई कोर्ट मौत की सजा की समीक्षा करता है।
गौरतलब है कि विपक्ष के बंद के दौरान पिछले साल नौ दिसंबर को पुराने ढाका के बहादुर शाह पार्क क्षेत्र में छात्र लीग के कार्यकर्ताओं ने 24 वर्षीय दर्जी विश्वजीत दास को मौत के घाट उतार दिया था। बांग्लादेश छात्र लीग (बीसीएल) अवामी लीग का छात्र मोर्चा है।
सुतरापुर पुलिस ने इस घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया था। दो जून को छात्र लीग के 21 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप तय किए गए थे। इस हत्याकांड को लेकर उस समय सत्ता में रही अवामी लीग की आलोचना हुई थी।
फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दास के भाई ने कहा, 'हम इससे संतुष्ट हैं। हमें न्याय मिला है।'
बांग्लादेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।