Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका : राजपक्षे ने मानी हार, छोड़ा सरकारी आवास

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jan 2015 09:59 AM (IST)

    श्रीलंका में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में बड़ा उलटफेर होते हुए सत्‍ता परिवर्तन हो गया है। मौजूदा राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे चुनाव हार गए हैं। राजपक्षे ने अपनी हार मान ली है और अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया है।

    कोलंबो। श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा उलटफेर होते हुए सत्ता परिवर्तन हो गया है। मौजूदा राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे चुनाव हार गए हैं। राजपक्षे ने अपनी हार मान ली है और अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया है। राष्ट्रपति चुनाव में राजपक्षे का सीधा मुकाबाल उनके पूर्व सहयोगी रहे मैथ्रिपाला सिरिसेना से था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति आवास के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि राजपक्षे ने विपक्षी नेता रानिल विक्रमसिंहे के साथ मुलाकात के दौरान अपनी हार स्वीकार कर ली है। हालांकि चुनाव का अंतिम परिणाम अभी घोषित होना है। मैथ्रिपाला सिरिसेना को 400,000 वोटों से विजयी होना तय माना जा रहा है।

    अधिकारी ने बताया कि अभी तक हुई मतगणना में राजपक्षे के विपक्षी उम्मीदवार सिरिसेना आगे चल रहे हैं। नए राष्ट्रपति की आज शाम ताजपोशी की जाएगी। गौरतलब है कि श्रीलंका में 2009 में गृहयुद्ध खत्म होने के बाद महिंदा राजपक्षे लोकप्रियता की लहर पर सवार होकर सत्ता तक पहुंचे थे।

    मुस्लिम-तमिल इलाके में भारी मतदान
    श्रीलंका में गुरुवार को भारी संख्या में लोगों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में हिस्सा लिया। तमिल और मुस्लिम इलाकों में असाधारण रूप से भारी मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि पहले सात घंटे में अधिकतर जगहों पर 65-70 प्रतिशत से अधिक मतदान होने का अनुमान लगाया है।

    इस बार चुनावी मैदान में कुल 19 उम्मीदवार थे, लेकिन मुख्य लड़ाई निवर्तमान राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और विपक्षी दलों के उम्मीदवार मैत्रिपाल श्रीसेना के बीच है। राजपक्षे और श्रीसेना दोनों दोनों बहुसंख्यक सिंहली बौद्ध समुदाय से आते हैं।

    पढ़ें - राजपक्षे के लिए प्रचार, सलमान के घर के बाहर तमिलों का प्रदर्शन

    वीडियो : राजपक्षे के समर्थन की बात पर सलमान खान की हुई निंदा