Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द. कोरिया, अमेरिका, जापान करेंगे संयुक्त सैन्य अभ्यास

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Tue, 04 Apr 2017 06:13 AM (IST)

    उत्तर कोरिया पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों का विकास कर रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    द. कोरिया, अमेरिका, जापान करेंगे संयुक्त सैन्य अभ्यास

    सियोल, आइएएनएस। उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरों का मुकाबला करने के लिए दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान इसी सप्ताह संयुक्त नौसैनिक अभ्यास करेंगे। इस तरह का यह पहला सैन्य अभ्यास है। इसके लिए पिछले साल दिसंबर में उनके बीच चर्चा हुई थी। इसमें तीनों देश के विध्वंसक पोत हिस्सा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योनहैप न्यूज एजेंसी ने सियोल के रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि तीन दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास दक्षिण कोरिया और जापान के पास जेजू द्वीप के करीब होगा। इसका मकसद उत्तर कोरियाई पनडुब्बी से बढ़ते खतरे को माकूल जवाब देने का है। वह पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों का विकास कर रहा है। नौसैनिक अभ्यास में दक्षिण कोरियाई विध्वंसक पोत कांग जिम चान, बैलिस्टिक मिसाइल रोधी प्रणाली से लैस अमेरिकी विध्वंसक पोत यूएसएस मैककैम्पबेल और जापानी विध्वंसक पोत सावगिरी हिस्सा लेंगे।

    यह भी पढ़ें: हादसे में बहन को खोने वाले वाड्रा का झलका दर्द, हाईवे पर शराब बंदी का किया समर्थन

    इनके अलावा कई पनडुब्बी रोधी हेलीकॉप्टर भी अपना दमखम दिखाएंगे। यह अभ्यास उन खबरों के बीच समय सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि प्योंगयांग फिर से परमाणु और दूसरे मिसाइलों का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: जानिए, इशरत जहां केस में आरोपी पीपी पांडे ने क्‍यों छोड़ा गुजरात डीजीपी का पद