Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया ने ठुकराया सैन्य वार्ता का प्रस्ताव

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2016 05:54 PM (IST)

    सियोल ने कहा कि पहले प्योंगयांग को अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को छोड़ने की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है

    Hero Image

    सियोल, प्रेट्र। उत्तर कोरिया के सैन्य वार्ता के प्रस्ताव को दक्षिण कोरिया ने ठुकरा दिया है। सियोल ने कहा कि पहले प्योंगयांग को अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को छोड़ने की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है।उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग-उन ने सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की हालिया कांग्रेस में यह प्रस्ताव दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उत्तर कोरियाई सेना ने सियोल से मौजूदा 'आपात स्थिति' से उबरने के लिहाज से प्रस्ताव को स्वीकार करने का आग्रह किया था। जवाब में दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया। एक प्रवक्ता मून सांग-ग्यून के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने सोमवार सुबह अपना जवाब भेजते हुए उत्तर कोरिया के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

    दक्षिण कोरिया ने कहा कि इस प्रस्ताव में प्योंगयांग के उस परमाणु हथियार कार्यक्रम का कोई जिक्र नहीं है, जिसकी व्यापक स्तर पर निंदा की जाती है। इस प्रस्ताव को 'फर्जी शांति' करार देते हुए प्रवक्ता ने कहा, 'अगर प्रस्ताव में परमाणु निरस्त्रीकरण का कोई जिक्र नहीं है, तो यह सिर्फ एक दिखावा है।'

    उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच तनाव इस साल जनवरी में उस समय और ज्यादा बढ़ गया जब उत्तर कोरिया ने चौथा परमाणु परीक्षण किया था। इसके बाद उसने एक लंबी दूरी की मिसाइल का भी प्रक्षेपण किया।

    चाबहार पर ऐतिहासिक समझौता, 500 मिलियन डॉलर निवेश करेगा भारत

    फर्जी क्रेडिट कार्ड से सिर्फ 3 घंटे में चोरी कर लिए करोड़ों रुपये