अमेरिकी सिखों ने पंजाबी छात्रों के लिए जुटाए 1.70 करोड़
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दी जाएंगी छात्रवृत्तियां

वाशिंगटन, प्रेट्र ।अमेरिका के सिख समुदाय ने भारत में पंजाब और उसके पड़ोसी राज्यों के छात्रों के लिए 2.5 लाख डॉलर (करीब 1.70 करोड़ रुपये) एकत्र किए हैं। यह राशि आर्थिक रूप से कमजोर पंजाबी पृष्ठभूमि के छात्रों को छात्रवृत्ति देने के काम आएगी। सिख ह्यूमन डेवलपमेंट फंड (एसएचडीएफ) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जुटाई गई इस राशि से ऐसे 700 होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी, जो धन की कमी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। एसएचडीएफ ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है।
पढ़ें- वित्तीय अनियमितता में लेगार्ड के खिलाफ मुकदमा चलेगा
एसएचडीएफ बोर्ड के सदस्य मनप्रीत सिंह के मुताबिक, साल 2016 में 539 छात्रवृत्तियां दी गईं। इन छात्रों में 65 फीसद से ज्यादा पंजाब के ग्रामीण इलाके से हैं, जबकि 74 फीसद से अधिक छात्राएं हैं। यह एसएचडीएफ के गठन का यह 17वां साल है। एसएचडीएफ अध्यक्ष गजिंदर सिंह आहूजा ने कहा, 'अब तक हमने 4,500 से ज्यादा छात्रवृत्तियां दी हैं। इनमें से 2,200 से ज्यादा बच्चे स्नातक कर चुके हैं। उन्हें बेहतर नौकरियां भी मिल चुकी हैं।' समारोह में मुख्य अतिथि ब्रिटिश कारोबारी सतिदंर सिंह चढ्ढा ने कहा, 'उच्च शिक्षा सबसे अच्छा तोहफा है, जो हम अपने जरूरतमंद बच्चों को दे सकते हैं। यह वह तरीका है, जिससे मानवता की भलाई और बहुत से लोगों को सम्मान के साथ जीने के लिए हम अपने संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग कर सकते हैं। यह वह है, जो करने के लिए सिख धर्म हमें सिखाता है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।