Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय अनियमितता में लेगार्ड के खिलाफ मुकदमा चलेगा

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2016 07:52 PM (IST)

    कारपोरेट वकील रह चुकी आइएमएफ प्रमुख वित्त मंत्रालय के जरिये ही दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला की भूमिका में

    Hero Image

    पेरिस, एएफपी : अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड के खिलाफ फ्रांस में सोमवार से सुनवाई शुरू होने जा रही है। आइएमएफ प्रमुख फ्रांस की वित्त मंत्री रह चुकी हैं। उन पर वित्त मंत्री रहने के दौरान जाने माने कारोबारी बर्नार्ड टेपी को गलत तरीके से सरकारी कोष से भुगतान करने का आरोप है। इस मामले से आइएमएफ प्रमुख का कैरियर तबाह हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेगार्ड ने लापरवाही बरतने के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि वित्तीय मामले के निपटारे में एडिडास और ओलंपिक मार्सिले फुटबाल क्लब के पूर्व मालिक टेपी को 'देश हित' में भुगतान किया गया था। चूक साबित होने पर लेगार्ड को एक वर्ष कैद और 15000 यूरो जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

    मामले का जो भी परिणाम सामने आएगा उससे 60 वर्षीया लेगार्ड की छवि को नुकसान पहुंचेगा। कारपोरेट वकील रह चुकी आइएमएफ प्रमुख वित्त मंत्रालय के जरिये ही दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला की भूमिका में पहुंची हैं। इस मामले से आइएमएफ की विश्वसनीयता को भी धक्का पहुंचेगा।

    आइएमएफ के पिछले तीन प्रबंध निदेशकों को भी मामले का सामना करना पड़ा था। इसी वर्ष फरवरी में दूसरे कार्यकाल के लिए नामित लेगार्ड को इस मामले में आइएमएफ का पूरा समर्थन मिल रहा है। उनके खिलाफ मामले की सुनवाई ट्रिब्यूनल में होगी। इसी ट्रिब्यूनल में काम लापरवाही बरतने के आरोपी मंत्रियों के खिलाफ मामले की सुनवाई की जाती है।

    पढ़ें- अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान की आर्थिक मदद पर थोपी शर्ते

    पढ़ें- दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग पारित