खालिदा जिया के खिलाफ देशद्रोह की जांच का आदेश
बांग्लादेश की अदालत ने पुलिस से जांच कर यह बताने को कहा है कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया पर देशद्रोह का आरोप लगाया जा सकता है या नहीं। पूर्व प्रधानमंत्री ने 1971 के मुक्तियुद्ध...

ढाका। बांग्लादेश की अदालत ने पुलिस से जांच कर यह बताने को कहा है कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया पर देशद्रोह का आरोप लगाया जा सकता है या नहीं। पूर्व प्रधानमंत्री ने 1971 के मुक्तियुद्ध (पाकिस्तान के खिलाफ) के शहीदों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी।
अदालत के एक कर्मचारी ने कहा, 'मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने पुलिस को कानून की धारा 123 (ए) के तहत आरोप की जांच करने को कहा है। पुलिस को जांच से पहले सरकार से आवश्यक आदेश भी हासिल करना होगा।' कानून की धारा 123 (ए) के तहत मामला साबित होने पर दोषी को अधिकतम 10 वर्ष जेल की सजा हो सकती है।
उन्होंने कहा कि 70 वर्षीय खालिदा के खिलाफ संक्षिप्त सुनवाई के बाद अदालत ने आदेश जारी किया है। जिस मुक्तियुद्ध में 30 लाख लोग मारे गए थे उसके शहीदों के बारे में पूर्व प्रधानमंत्री की टिप्पणी अशोभनीय थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।