खालिदा जिया के खिलाफ एक और मामला दर्ज
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया पर एक और मामला दर्ज किया गया है। अब उन पर आगजनी के लिए उकसाने का आरोप लगा है। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रव्यापी चक्काजाम का आह्वान किया था।

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया पर एक और मामला दर्ज किया गया है। अब उन पर आगजनी के लिए उकसाने का आरोप लगा है। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रव्यापी चक्काजाम का आह्वान किया था।
बीडीन्यूज24.कॉम के मुताबिक पुलिस ने सोमवार को खालिदा जिया पर यह मामला दर्ज किया। इसमें उन्हें आगजनी के लिए लोगों को उकसाने और साजिश रचने का जिम्मेदार ठहराया गया है। उन पर ढाका से सौ किमी दूर कोमिला जिले के चौड़ाग्राम में बख्तरबंद वाहन को आग के हवाले करने का आरोप भी लगाया गया है।
पुलिस अधिकारी उत्तम कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि यह मामला चौड़ाग्राम थाने के उपनिरीक्षक नुरुज्जमान की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। इसमें खालिदा और अन्य 31 नेताओं समेत बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है। इससे पूर्व गत शनिवार को भी जिया के खिलाफ इसी तरह के मामले दर्ज किए गए थे। 21 जनवरी को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संसद में बयान दिया था कि हिंसा को उकसाने के लिए खालिदा जिया पर मुकदमा चलाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल हुए विवादास्पद आम चुनाव की पहली बरसी के दिन यानी पांच जनवरी के बाद उन्होंने चक्काजाम का आह्वान किया था। इसमें कम से कम 20 लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए।
बेटे का शव लाया गया
बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया के सबसे छोटे पुत्र अराफात रहमान कोको का शव मंगलवार को कुआलालंपुर से ढाका लाया गया। 45 वर्षीय कोको का दिल का दौरा पड़ने से 24 जनवरी को मलेशिया में निधन हो गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।