Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सऊदी अरब ने IS के खिलाफ सैन्य संघ गठित करने की घोषणा की

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2015 09:06 PM (IST)

    सऊदी अरब सरकार ने बुधवार को 34 इस्लामिक देशों के सैन्य गठबंधन की घोषणा की है, जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई छेड़ेगी। इस संबंध में एक संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि यह सैन्य गठबंधन इस्लामी देशों को आतंकी संगठनों से मुक्त कराने के लिए कार्य करेगा। इसका नेतृत्व

    Hero Image

    रियाद। सऊदी अरब सरकार ने बुधवार को 34 इस्लामिक देशों के सैन्य गठबंधन की घोषणा की है, जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई छेड़ेगी। इस संबंध में एक संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि यह सैन्य गठबंधन इस्लामी देशों को आतंकी संगठनों से मुक्त कराने के लिए कार्य करेगा। इसका नेतृत्व सऊदी अरब करेगा और इसकी सैन्य कार्रवाई का संचालन राजधानी रियाद में स्थापित होगा।
    नए गठबंधन में मिस्र, तुर्की, पाकिस्तान, कतर, संयुक्त अरब अमीरात तथा मलेशिया समेत कुल 33 इस्लामी देश शामिल हैं, लेकिन ईरान इस सैन्य संघ में शामिल नहीं है।
    सऊदी अरब के शहजादे और रक्षा मंत्री मुहम्मद बिन सलमान ने कहा कि इस सैन्य संघ की स्थापना करने का उद्देश्य, इराक, सीरिया, लीबिया, मिस्र और आफगानिस्तान में की जा रही आतंक विरोधी कार्यवाहियों पर लगाम लगाना है।
    उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जगत के सहयोग के बिना यह लड़ाई नहीं शुरू की जा सकती। यह पूछने पर कि क्या नया गठबंधन अपनी लड़ाई इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर केंद्रित करेगा, उन्होने कहा कि हम न केवल आईएस बल्कि अन्य आतंकवादी संगठनों के विरूद्ध भी लडेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः आइएस समर्थक अमेरिकी गिरफ्तार, मचाना चाहता था तबाही