आतंकी की ब्रिटिश विधवा के मास्टरमाइंड होने का संदेह
लंदन धमाकों (वर्ष 2005) के मुख्य संदिग्ध और फिदायीन आतंकी जे. लिंडसे की ब्रिटिश विधवा समांथा ल्यूथवेट के नैरोबी हमले की मास्टरमाइंड होने का संदेह जताय ...और पढ़ें

लंदन। लंदन धमाकों (वर्ष 2005) के मुख्य संदिग्ध और फिदायीन आतंकी जे. लिंडसे की ब्रिटिश विधवा समांथा ल्यूथवेट के नैरोबी हमले की मास्टरमाइंड होने का संदेह जताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समांथा ही वेस्टगेट शॉपिंग मॉल के भीतर अरबी में साथी हमलावरों को आदेश दे रही थी। समांथा अल शबाब से संबंधों के चलते केन्या में वांछित है।
पढ़ें: नैरोबी हमले के पीछे पाकिस्तानी?
'डेली मिरर' के मुताबिक, वह एक ब्रिटिश सैनिक की बेटी है। उसने इस्लाम कबूल करने के बाद लिंडसे से शादी कर ली थी। इस बीच, ब्रिटेन के विदेश विभाग ने हमले में चार ब्रिटिश नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। रक्षा मंत्री फिलिप हैमंड ने कहा कि ब्रिटेन केन्या की सहायता के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सोमवार दोपहर आपात बैठक में शामिल होने के लिए स्कॉटलैंड के बालमोरल का दौरा अधूरा छोड़कर वापस लौट आए। वेस्टगेट हमले के बाद सोमवार सुबह हैमंड ने कोबरा की तीसरी बैठक ली।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।