Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीरिया में ISIS के ठिकानों पर रूस ने किए हमले, 600 आतंकी ढेर

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2015 12:27 PM (IST)

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने सीरिया पर क्रूज मिसाइल दागकर करीब 600 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पिछले चार दिनों में रूस ने सीरिया में करीब 522 बार हमला किया है साथ ही 100 क्रूज मिसाइल और अलग अलग तरह

    नई दिल्ली। रूस के रक्षा मंत्रालय ने सीरिया पर क्रूज मिसाइल दागकर करीब 600 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पिछले चार दिनों में रूस ने सीरिया में करीब 522 बार हमला किया है साथ ही 100 क्रूज मिसाइल और अलग अलग तरह के करीब 1400 टन बम को तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस के रक्षा मंत्री सर्जी शोईगू ने राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को जानकारी दी है कि सीरिया में 18 क्रूज मिसाइल से हमला किया गया है और सभी मिसाइल सफलता के साथ टार्गेट पर हिट कर गई है। शोईगु के मुताबिक आतंकी ठिकानों पर हमला करने वाले विमानों की संख्या दोगुनी कर दी गई है। अब हर रोज 69 लड़ाकू विमान 143 ठिकानों पर हमले कर रहे हैं।

    इसके अलावा आतंकियों की आमदनी को खत्म करने के लिए उनके 15 तेल भंडारों और 523 तेल के ट्रकों को नष्ट किया जा चुका है।

    शोईगू ने ये भी जानकार दी कि रूस ने जिहादियों के 23 ट्रनिंग कैंपों के अलावा बम बनाने के 19 ठिकानों और 47 हथियारग्रहों को तबाह कर दिय है।

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें रूसी सैनिक सीरिया पर बम गिराने से पहले बम बम पर ‘हमारे लोगों के लिए’ और ‘पेरिस के लिए’ जैसे वाक्य लिख रहे हैं।

    आतंकी ठिकानो पर हो रहे हमले को लेकर सीरिया के ब्रिगेडियर अली महीहूब ने कहा कि हमें ऐसे बहुत सारे सबूत मिले हैं जिससे साबित होता है कि रूस का हवाई हमला पूरी तरह कामयाब रहा है जिसने सीरिया में मौजूद अंतराष्ट्रीय आतंकी संगठनों को काफी क्षति पहुंचाई है।

    इससे पहले रूस ने आइएसआइएस के कब्जे वाले पूर्वी सीरिया के इलाकों में भी जबरदस्त हवाई हमला कर 36 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

    सीरियाई मानवाधिकार संगठन के सदस्य रामी अब्देल रहमान के मुताबिक रूस और सीरिया के लडाकू विमानों ने आइएसआइएस के कब्जे वाले कई इलाकों में करीब 70 बम गिराए हैं, जिसमें करीब 36 लोगों की मौत हो गई है वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

    रहमान के मुताबिक आइएसआइएस के कब्जे वाले कई छोटे-बड़े शहरों के अलावा कच्चे तेल के तीन इलाकों पर भी बमबारी की गई।

    अमेरिकी नेतृत्व में आइएसआइएस के खिलाफ अभियान चला रहे अधिकारी के मुताबिक उन्होंने पिछले दिनों 116 तेल के ट्रकों को बर्बाद कर दिया जिसे जिहादी इस्तेमाल करने वाले थे।

    रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक मॉस्को ने भी समुंद्री जहाज से राका, इदलिब और अलीपो इलाकों को निशाना बनाकर 18 मिसाइल दागे हैं।

    पढ़ें- सीरिया में बम बरसाने वाले देशों को ISIS की धमकी, कहा- करेंगे पेरिस जैसा हाल