Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उ. कोरिया नहीं, रूस को बड़ा खतरा मानते हैं अमेरिकी

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Mon, 24 Apr 2017 04:14 PM (IST)

    प्योंगयांग के बजाय रूस को अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा मानते हैं।

    उ. कोरिया नहीं, रूस को बड़ा खतरा मानते हैं अमेरिकी

    वाशिंगटन, आइएएनएस : अमेरिकी राजनीतिक पंडित भले उत्तर कोरिया को बड़ा खतरा मानते हों, लेकिन ज्यादातर अमेरिकियों की राय इसके उलट है। वे प्योंगयांग के बजाय रूस को अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा मानते हैं।

    प्यू रिसर्च सेंटर की ओर से अमेरिकियों के बीच कराए गए सर्वे से यह बात निकलकर सामने आई। इस सर्वे को इसी हफ्ते जारी किया गया है। इसके मुताबिक, हर तीन अमेरिकियों में से एक ने रूस को सबसे बड़ा खतरा बताया है। सर्वे से यह भी पता चला कि रिपब्लिकन की तुलना में डेमोक्रेट ने बड़े खतरे के तौर पर रूस का अधिक नाम लिया। रिपब्लिकन से करीब दूने यानी 39 फीसद डेमोक्रेट ने ऐसी राय जाहिर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यू रिसर्च सेंटर की ओर से यह ताजा सर्वे उत्तर कोरिया के साथ हालिया तनाव से पहले कराया गया था। इसे पांच से 11 अप्रैल के बीच कराया गया। उत्तर कोरिया ने 16 अप्रैल को विफल मिसाइल परीक्षण किया था। इस पर अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा था कि तलवार म्यान में नहीं रखी गई है, वह तैयार है। इस पर उत्तर कोरिया ने चेतावनी देते हुए कहा था कि वह किसी भी कार्रवाई का जवाब पूरी ताकत से देगा। जबकि एक दिन पहले ही उसने धमकी दी कि अगर अमेरिकी विमानवाहक पोत उसकी जलसीमा में आया तो उसे डुबो दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: सीढ़ियां चढ़ने अौर हाथ मिलाने से डरते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप