भारतीय नर्स को फर्जी कॉल, आस्ट्रेलियाई रेडियो दोषी
गर्भवती केट मिडलटन का इलाज कर रहे लंदन के एक अस्पताल में फर्जी कॉल करके भारतीय मूल की एक नर्स को मौत के मुंह में धकेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन को कानून तोड़ने का दोषी पाया गया है।
मेलबर्न। गर्भवती केट मिडलटन का इलाज कर रहे लंदन के एक अस्पताल में फर्जी कॉल करके भारतीय मूल की एक नर्स को मौत के मुंह में धकेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन को कानून तोड़ने का दोषी पाया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया व संचार प्राधिकरण (एसीएमए) की याचिका पर सुनवाई करते हुए ऑस्ट्रेलियाई उच्च न्यायालय ने 2डे एफएम को दोषी करार दिया। इस फैसले से रेडियो स्टेशन पर जुर्माना लगाने का रास्ता साफ हो गया। खबरों के मुताबिक, एफएम का लाइसेंस भी निलंबित या रद किया जा सकता है।
गौरतलब है कि 2डे एफएम के दो प्रस्तोताओं ने 2012 में खुद को महारानी एलिजाबेथ व प्रिंस चार्ल्स बताकर फर्जी कॉल की थी और अस्पताल से मिडलटन के बारे में जानकारी हासिल की थी। यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल में भारतीय मूल की नर्स जेसिंथा सल्दाना रहस्यमय परिस्थिति में मृत पाई गई थी।
एसीएमए ने एफएम को न्यू साउथ वेल्स निगरानी व प्रसारण कानून के उल्लंघन का दोषी पाया था, जिसे फेडरल कोर्ट ने रद कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।