Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केट की नर्स के परिवार ने पूछे 60 सवाल

    ब्रिटेन के किंग एडवर्ड सेवन अस्पताल में भर्ती गर्भवती डचेज ऑफ कैंब्रिज केट मिडलटन के स्वास्थ के बारे में जानने के लिए शरारती फोन कॉल मिलने के बाद भारतीय मूल की नर्स जेसंथा सलदान्हा की पिछले 7 दिसंबर को मौत हो गई थी। उसके परिवार वालों ने उसके नियोक्ता और उस फर्जी फोन कॉल के लिए जिम्मेदार ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन

    By Edited By: Updated: Mon, 14 Jan 2013 03:58 PM (IST)

    लंदन। ब्रिटेन के किंग एडवर्ड सेवन अस्पताल में भर्ती गर्भवती डचेज ऑफ केट मिडलटन के स्वास्थ के बारे में जानने के लिए शरारती फोन कॉल मिलने के बाद भारतीय मूल की नर्स जेसंथा सलदान्हा की पिछले 7 दिसंबर को मौत हो गई थी। उसके परिवार वालों ने उसके नियोक्ता और उस फर्जी फोन कॉल के लिए जिम्मेदार ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन को साठ सवाल भेजे थे लेकिन उन्हें अब तक जवाब नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल ने सलदान्हा के परिवार को कहा है कि उन्हें मौत की आंतरिक जांच परिणाम का इंतजार करना होगा। उससे अस्पताल को भेजे गए उनके 40 सवालों का जवाब मिल सकता है। इस फोन कॉल की जड़ में रहे आस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन 2डे एफएम को क्रिसमस के पहले ही बीस सवाल भेजे गए थे लेकिन सलदान्हा के पति और बच्चों को वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला है।

    रेडियो स्टेशन की मूल कंपनी साउदर्न क्रॉस ऑस्टरियो ने सिर्फ यही जवाब दिया है कि आस्ट्रेलियाई मीडिया की निगरानी करने वाले आधिकारिक जांच कर रहे हैं। अब तक उस कंपनी ने श्रद्धांजलि देने या उस टेलीफोन कॉल पर माफी मांगने के लिए सलदान्हा के परिवार से संपर्क करने की कोशिश नहीं की है जबकि इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई थी। सलदान्हा तब ड्यूटी पर थी जब रेडियो स्टेशन के डीजे मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चियन ने किंग एडवर्ड अस्पताल में महारानी और प्रिंस चा‌र्ल्स बनकर फोन पर मिडलटन की हालत के बारे में पूछा था। उसके तीन दिन बाद 7 दिसंबर को सलदान्हा अपने आवास में मृत पाई गई थी। इस मामले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्रस्तोताओं ने माफी भी मांगी थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर