रोसेफ को सुप्रीम कोर्ट से झटका, चलेगा महाभियोग
ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार ने संसद में महाभियोग की प्रक्रिया रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।
ब्राजिलिया: ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार ने संसद में महाभियोग की प्रक्रिया रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है। महाभियोग प्रस्ताव पर निचले सदन में बहस शुरू हो गई है। रविवार को इसपर मतदान होने की संभावना है।
सुप्रीम कोर्ट ने अप्रत्याशित कदम के तहत गुरुवार रात को अटॉर्नी जनरल की अर्जी पर सुनवाई की। दस जजों की पीठ ने बहुमत से याचिका को खारिज कर दिया।
सात जजों ने अर्जी के विरोध में अपना फैसला दिया था। महाभियोग से बचने के लिए डिल्मा रोसेफ के पास यह आखिरी रास्ता था।
अटॉर्नी जनरल एडुआर्डो कारडोजो ने अर्जी में महाभियोग की प्रक्रिया को गलत बताया था। निचले सदन में दो तिहाई बहुमत से पारित होने के बाद अब प्रस्ताव को सीनेट के पास भेजा जाएगा। ऊपरी सदन में महाभियोग और डिल्मा पर लगाए गए आरोपों की सुनवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।