Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दक्षिण एशिया में बढ़ रहा भारत का बोलबाला

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Wed, 25 Mar 2015 03:30 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए ओबामा प्रशासन ने भारत को अमेरिका का 'अपरिहार्य भागीदार' बताया है। उसने कहा कि नए नेतृत्व में भारत नए सिरे स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    वाशिंगटन। नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए ओबामा प्रशासन ने भारत को अमेरिका का 'अपरिहार्य भागीदार' बताया है। उसने कहा कि नए नेतृत्व में भारत नए सिरे से उभरा है। दक्षिण एशिया में इससे नई ऊर्जा व आशावाद का संचार हुआ है और भारत का क्षेत्र में दबदबा कायम होने लगा है।

    दक्षिण व मध्य एशिया के लिए अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने अमेरिकी कांग्रेस की सुनवाई के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मोदी के चुने जाने के बाद एक साल से भी कम समय में भारत के साथ हमारे अब तक के सबसे मजबूत संबंध स्थापित हुए हैं।

    भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति व सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने इसे अहम बताया। साथ ही, कहा कि क्षेत्रीय व वैश्विक स्तर पर मजबूत भागीदार बनने के लिए भारत को अंदर से मजबूत बनना होगा।

    निशा ने सांसदों को बताया कि भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का मुख्य अतिथि होना केवल प्रतीकात्मक रूप से ही अहम नहीं है। दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को बढ़ाने, सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने, आर्थिक साझीदारी में नई जान फूंकने और स्वच्छ ऊर्जा व पर्यावरण संबंधी अहम लक्ष्यों को पाने के दृष्टिकोण से भी यह महत्वपूर्ण है।

    दक्षिण एशिया में ऊर्जा व आशावाद का संचार कर रही कोई व्यापक सकारात्मक प्रवृत्ति दिखाई दे रही है तो वह है नए सिरे से उभरता भारत।

    -निशा बिस्वाल

    पढ़ेंः अब आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिये पहुंचे मोदी के ट्वीट