सियाचिन को बचाने के लिए सेनाएं हटाएं भारत-पाक
पाकिस्तान के अखबार डॉन का कहना है कि दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र में भारत और पाकिस्तान द्वारा तैनात की गई सेना साधनों का दुरुपयोग है। अखबार का मानना ...और पढ़ें

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अखबार डॉन का कहना है कि दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र में भारत और पाकिस्तान द्वारा तैनात की गई सेना साधनों का दुरुपयोग है। अखबार का मानना है कि इनका यहां से बेहतर उपयोग किया जा सकता है। अखबार ने यहां पर मौजूद सैनिकों की वजह से यहां के बढ़ते तापमान पर चिंता जताई है। अखबार का कहना है कि दोनों देशों को अपनी सेनाओं को सियाचिन से हटा देना चाहिए।
अखबार के मुताबिक दोनों देशों द्वारा सियाचिन में सेनाओं की तैनाती से वहां का संतुलन भी गड़बड़ा गया है। यहां पर पड़ने वाली बर्फ में लगातार कमी आ रही है, जिसका सीधा प्रभाव दूसरे ग्लेशियरों पर पड़ने की पूरी उम्मीद है। अखबार ने यहां के मौसम में होने वाले बदलाव से गंगा समेत चिनाब, झेलम जैसी प्रमुख नदियों पर मंडराते संकट की ओर भी इशारा किया है। यह नदियों लाखों लोगों के जीवन निर्वाह का जरिया भी बनी हुई हैं। दोनों देश कई वर्षो के बाद भी इस क्षेत्र में किसी भी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।