Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सियाचिन को बचाने के लिए सेनाएं हटाएं भारत-पाक

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Jan 2013 05:00 PM (IST)

    पाकिस्तान के अखबार डॉन का कहना है कि दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र में भारत और पाकिस्तान द्वारा तैनात की गई सेना साधनों का दुरुपयोग है। अखबार का मानना है कि इनका यहां से बेहतर उपयोग किया जा सकता है। अखबार ने यहां पर मौजूद सैनिकों की वजह से यहां के बढ़ते तापमान पर चिंता जताई है। अखबार का कहना

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अखबार डॉन का कहना है कि दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र में भारत और पाकिस्तान द्वारा तैनात की गई सेना साधनों का दुरुपयोग है। अखबार का मानना है कि इनका यहां से बेहतर उपयोग किया जा सकता है। अखबार ने यहां पर मौजूद सैनिकों की वजह से यहां के बढ़ते तापमान पर चिंता जताई है। अखबार का कहना है कि दोनों देशों को अपनी सेनाओं को सियाचिन से हटा देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखबार के मुताबिक दोनों देशों द्वारा सियाचिन में सेनाओं की तैनाती से वहां का संतुलन भी गड़बड़ा गया है। यहां पर पड़ने वाली बर्फ में लगातार कमी आ रही है, जिसका सीधा प्रभाव दूसरे ग्लेशियरों पर पड़ने की पूरी उम्मीद है। अखबार ने यहां के मौसम में होने वाले बदलाव से गंगा समेत चिनाब, झेलम जैसी प्रमुख नदियों पर मंडराते संकट की ओर भी इशारा किया है। यह नदियों लाखों लोगों के जीवन निर्वाह का जरिया भी बनी हुई हैं। दोनों देश कई वर्षो के बाद भी इस क्षेत्र में किसी भी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर