पाक में प्रदर्शनकारियों ने दी रेड जोन में घुसने की धमकी
पाकिस्तान में विपक्षी नेता इमरान खान ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पद छोड़ने से इन्कार करते हैं तो उनके हजारों समर्थक उच्च सुरक्षा वाले रेड जोन में घुस सकते हैं।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में विपक्षी नेता इमरान खान ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पद छोड़ने से इन्कार करते हैं तो उनके हजारों समर्थक उच्च सुरक्षा वाले रेड जोन में घुस सकते हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा और यह पाकिस्तान के इतिहास में निर्णायक दिन होगा। वहीं धार्मिक नेता ताहिर उल कादरी ने भी शरीफ के इस्तीफे की मांग करते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक के प्रमुख कादरी ने गुरुवार को लाहौर से अलग-अलग रैली प्रारंभ की थी और 35 घंटे से अधिक समय के बाद इस्लामाबाद पहुंचे थे। वे इस्लामाबाद में अलग-अलग जगहों पर जमे हुए हैं। खान ने चेतावनी दी है कि यदि एक निश्चित समय पर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो उनकी 'सुनामी' रेड जोन में प्रवेश कर जाएगी और संसद के सामने प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, 'यदि मैं प्रदर्शनकारियों को उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने में विफल रहता हूं तो मुझे दोष नहीं दिया जाए। मैं उन्हें रविवार रात तक नियंत्रित रख सकता हूं।' दूसरी ओर कादरी ने अपनी 14 मांगों की सूची प्रस्तुत की है। इसमें शरीफ सरकार के इस्तीफे और प्रांतीय असेंबलियों को भंग करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। खान पिछले साल के चुनाव में हुई कथित हेराफेरी का विरोध कर रहे हैं। जबकि कादरी ने देश में बड़ा बदलाव लाने की घोषणा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।