रेप पीडि़ता से जज ने पूछा, 'क्या टांगें बंद करने की कोशिश की थी?'
स्पेन में रहने वाली युवती से जज ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जो विवादास्पद बन गया है।
मैड्रिड। स्पेन में रहने वाली युवती से जज ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जो विवादास्पद बन गया है। महिला जज ने बलात्कार का शिकार हुई युवती से पूछा कि क्या बलात्कार के दौरान उसने अपनी टांगें बंद करने की कोशिश की थी।
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, स्पेन के बास्क कंट्री की जज मारिया मानसिला पर लगे आरोप के बाद कई महिला संगठनों ने विरोध करना शुरु कर दिया। इन महिला संगठनों ने मारिया को बर्खास्त करने की मांग कर दी है। पीडि़त युवती का कहना है कि बलात्कार मामले में कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान जज मारिया ने यह सवाल पूछा था।
युवती ने कहा, 'मेरे साथ कुछ दिनों पहले युवक ने जबरदस्ती बलात्कार किया था। मैं इससे पूरी तरह टूट गई और स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।' उन्होंने बताया कि जज के सामने सवाल दर्ज कराने के दौरान उसने ऐसे भद्दे सवाल पूछे।
इस मामले में महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था क्लैरा कांपोमोर एसोसिएशन ने जज मारिया के बर्खास्त करने की मांग की है। महिला संगठन से जुड़ी एक महिला का कहना है कि सुनवाई के दौरान जज मारिया पूरी तरह से पूर्वाग्रस्त से ग्रस्त थीं। वह बार-बार पीडि़त युवती पर ही प्रश्न खड़े कर रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।