Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमन में हवाई हमले, 15 विद्रोही सैनिकों की मौत

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sun, 29 Mar 2015 05:34 PM (IST)

    ईरान समर्थित विद्रोहियों को निशाना बना रहे अरब गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर बमबारी की। लड़ाकों ने सना में अन्यत्र स्थान पर 15 विद्रोही समर्थक सैनिकों को मार गिराया।

    सना। ईरान समर्थित विद्रोहियों को निशाना बना रहे अरब गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर बमबारी की। लड़ाकों ने सना में अन्यत्र स्थान पर 15 विद्रोही समर्थक सैनिकों को मार गिराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिया विद्रोहियों व पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ल सलेह के समर्थक सैनिकों पर चौथी रात कार्रवाई के दौरान सऊदी अरब के नेतृत्व वाले हमलों से हवाई अड्डा अस्तव्यस्त हो गया। राजधानी में विद्रोहियों का कब्जा है। विमानन क्षेत्र के एक सूत्र ने कहा कि अभियान शुरू होने के बाद यह पहली बार हुआ है कि उन्होंने रनवे को निशाना बनाया। पूरे हवाई अड्डे में सेवाएं बंद हैं।

    एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि इस बीच सना में अल सुबहा बेस पर विद्रोही रिपब्लिकर गार्ड के मुख्यालय पर रातभर हुए हवाई हमले में 15 सैनिक मारे गए। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, पश्चिमी यमन स्थित उग्रवादियों के कब्जे वाले हुदैदा के एयरबेस पर भी हमले हुए। हाउती शिया उग्रवादियों के कब्जे वाले सादा में फ‌र्स्ट आर्टिलरी ब्रिगेड के बेस पर भी हमले किए गए।

    पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को बचाने भेजे जंबो विमान पाकिस्तान ने यमन में फंसे अपने सैकड़ों नागरिकों को बचाने के लिए जंबो विमान भेज दिए हैं। शनिवार को यमन से अरब ने अपने दर्जनों राजनयिकों को और संयुक्त राष्ट्र ने अपने अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों को बाहर निकाला था। पाकिस्तानी टीवी पर यमन में फंसे नागरिकों को यह कहते हुए दिखाया गया था कि उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।

    रक्षा मंत्रालय के सूत्र ने बताया सऊदी नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने उनके यात्री विमानों को यमन में उतरने की मंजूरी दे दी है। शुरआती चरण में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लाने के लिए रविवार को दो जंबो जेट यमन में भेजे जाएंगे। पाकिस्तान ने यमन में सऊदी गठबंधन वाली सेना में शामिल होने का निर्णय अभी नहीं लिया है।

    पढ़ेंः यमन के राष्ट्रपति सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे