Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में पुलिस हिंसा के खिलाफ अश्वेतों का प्रदर्शन जारी

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sat, 06 Dec 2014 10:09 PM (IST)

    अमेरिका में अश्वेतों पर पुलिस के घातक बल प्रयोग के खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला थम नहीं रहा है।

    न्यूयार्क। अमेरिका में अश्वेतों पर पुलिस के घातक बल प्रयोग के खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अश्वेतों के खिलाफ घातक बल प्रयोग की ताजी घटना एरिजोना में हुई है जहां एक निहत्था अश्वेत पुलिस की गोली से मारा गया। इस घटना ने अश्वेतों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी को और बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास्ते किए बंद

    जुलाई में एरिक गार्नर नामक अश्र्वेत की मौत के दोषी श्र्वेत पुलिसकर्मी पर मामला नहीं चलाने के ग्रैंड ज्यूरी के फैसले के विरोध में बुधवार से ही प्रदर्शन हो रहे हैं। शुक्रवार की रात भी न्यूयार्क सहित कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और पुलों पर लेट कर रास्ते बंद कर दिए। शिकागो, बोस्टन, वाशिंगटन, कैलिफोर्निया में भी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन हुए।

    एप्पल स्टोर में घुसे

    100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी मेनहट्टन स्थित एप्पल के स्टोर में घुस गए और नारेबाजी करने लगे। हालांकि स्टोर में कुछ मिनट रुकने के बाद प्रदर्शनकारी वापस लौट गए।

    अकाई मामले में होगी अपील

    इस बीच, अभियोजकों ने नवंबर में पुलिस गोलीबारी में मारे गए निहत्थे अश्र्वेत 28 वर्षीय अकाई गुर्ली की मौत के मामले में पुलिस अधिकारी के खिलाफ आरोप पर विचार करने की घोषणा की है।

    इस मामले में ब्रुकलिन के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जनरल अब ग्रैंड ज्यूरी से अपील करेंगे। अटॉर्नी जनरल केन थॉम्पसन ने कहा, "मैं गै्रंड ज्यूरी से इस मामले को लेकर अपील करूंगा और उन्हें संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।"

    पढ़ेंः अमेरिका ने की कश्मीर में आतंकी हमले की निंदा