Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान पहुंचे पीएम मोदी, गुरुद्वारे में नवाया शीष

    दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ईरान पहुंच गए। यहां उन्‍होंने एक स्‍थानीय गुरुद्वारे में जाकर शीष भी नवाया और यहां रह रहे सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की।

    By kishor joshiEdited By: Updated: Mon, 23 May 2016 06:06 AM (IST)

    तेहरानअपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ईरान पहुंच गए। यहांं पर वह भाई गंगा सिंह साभा गुरुद्वारे भी गए और वहां शीष नवाया। ईरान की इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के आपसी संबंधों में मजबूती लाना है। पीएम मोदी के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी ईरान गया है। मोदी की इस यात्रा को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: 22 मई को दो दिवसीय यात्रा पर ईरान जाएंगे पीएम मोदी

    पीएम मोदी यहां 23 मई से शुरू होने वाले भारतीय संस्कृति मेले का उद्घाटन भी करेंगे। इस अवसर पर आईसीसीआर के जरिए सितार-तार जुगलबंदी और कवि सम्मेलन के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। ईरान के राष्ट्रपति हुसैन रूहानी के बुलावे पर ईरान जा पीएम की इस यात्रा से भारत को ईरान से तेल का आयात दुगुना करने, तेल क्षेत्र विकसित करने तथा चाबहार पोर्ट डील पर समझौते उम्मीद है।

    प्रधानमंत्री की इस यात्रा से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, तेल और गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तेहरान का दौरा कर चुके हैं।