अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के पास नहीं है स्मार्टफोन!
दुनिया के सबसे ताकतवर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सुरक्षा वजहों से टेक्स्ट मैसेज या ट्वीट नहीं करते हैं। वह खुद का स्मार्टफोन भी नहीं रखते हैं, जिसमें रिकार्डिग डिवाइस हो। राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं ट्वीट नहीं करता। मेरे पास अभी भी ब्लैकबेरी है।’
वाशिंगटन। दुनिया के सबसे ताकतवर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सुरक्षा वजहों से टेक्स्ट मैसेज या ट्वीट नहीं करते हैं। वह खुद का स्मार्टफोन भी नहीं रखते हैं, जिसमें रिकार्डिग डिवाइस हो। राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं ट्वीट नहीं करता। मेरे पास अभी भी ब्लैकबेरी है।’
ओबामा ने बताया कि सुरक्षा वजहों से उन्हें रिकार्डिग डिवाइस से युक्त स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान ओबामा ने कहा, ‘मैं रिकॉर्डर वाले फोन का उपयोग नहीं कर सकता हूं।’ लेकिन उन्होंने कहा, उनकी बेटियां स्मार्टफोन का इस्तेमाल अपने दोस्तों के साथ टेक्स्ट मैसेज के लिए जरूर करती हैं।
ओबामा ने यह भी कहा कि वह पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के नए ईमेल एड्रेस का खुलासा नहीं कर सकते हैं। विदेश मंत्री रहने के दौरान मंत्रलय के कामकाज में हिलेरी अपने निजी ईमेल एड्रेस का उपयोग करती थीं। इसकी तीखी आलोचना हुई थी।
ओबामा फग्यरूसन में गोलीबारी की घटना पर भी बोले। उन्होंने कहा, ‘फग्यरूसन में जो भी कुछ हुआ वह दमनकारी और अनुचित था। लेकिन आपराधिक कृत्य के लिए कोई माफी नहीं है।’
इसे भी पढ़ें: 'मौका मिलता तो ओबामा का सिर उड़ा देता'
इसे भी पढ़ें: धमाके की तेज आवाज से ह्वाइट हाउस में अफरा-तफरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।