धमाके की तेज आवाज से ह्वाइट हाउस में अफरा-तफरी
ह्वाइट हाउस के दक्षिणी लॉन में शनिवार को धमाके की तेज आवाज के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

वाशिंगटन । ह्वाइट हाउस के दक्षिणी लॉन में शनिवार को धमाके की तेज आवाज के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। खुफिया सेवा के अधिकारियों ने आनन-फानन में प्रेस वार्ता कक्ष के दरवाजों और खिड़कियों को बंद कर दिया और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी। हालांकि, बाद में सुरक्षा अलर्ट को वापस ले लिया गया।
जिस समय धमाके की आवाज आई, उसके कुछ देर बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा इसी जगह से अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से एंड्रूज एयर फोर्स हवाई अड्डा जाने वाले थे। बाद में खुफिया सेवा के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि निकट ही खाद्य विक्रेता की ट्राली में आग लगने से धमाके की आवाज सुनाई दी गई। खुफिया सेवा ने कहा कि इस घटना को सुरक्षा के लिए खतरा नहीं माना गया। बाद में ओबामा अपनी पत्नी मिशेल और बेटियों के साथ अलबामा जाने के लिए कार से हवाई अड्डा पहुंचे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।