Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के 10 ताकतवर लोगों में पीएम मोदी शामिल, फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2016 09:29 AM (IST)

    फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के 74 ताकतवर लोगों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में शामिल 10 ताकतवर लोगों में पीएम मोदी भी शामिल हैं।

    न्यूयॉर्क (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों में शुमार किए गए हैं। प्रमुख मैगजीन फोर्ब्स ने मोदी को टॉप 10 ताकतवर लोगों की लिस्ट में नौवें नंबर पर जगह दी है। इस सूची में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लगातार चौथे साल टॉप पर हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों की फोर्ब्स की लिस्ट


    - व्लादिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्रपति)।

    - डोनल्ड ट्रंप (अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति)।

    - एंजेला मर्केल (जर्मनी की चांसलर)।

    - शी चिनफिंग (चीन के राष्ट्रपति)।

    - पोप फ्रांसिस (वेटिकन के पोप)।

    - जेनेट येलन (यूएस फेड की प्रमुख)।

    - बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक)।

    - लैरी पेज (गूगल के सह-संस्थापक)।

    - नरेंद्र मोदी (भारत के प्रधानमंत्री)।

    - मार्क जकरबर्ग (फेसबुक के सीईओ)।

    तस्वीरें : दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की नोटबंदी की समीक्षा

    फोर्ब्स ने जारी की 74 ताकतवर लोगों की लिस्ट

    फोर्ब्स ने 'वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल पीपल' नाम से दुनिया के 74 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट जारी की है। फोर्ब्स की तरफ से कहा गया कि भारत के लोकप्रि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश में करीब सवा अरब आबादी के बीच काफी लोकप्रिय हैं। फोर्ब्स ने कहा कि बराक ओबामा और शी चिनफिंग के साथ आधिकारिक तौर पर मुलाकात कर हाल के वक्त में मोदी ने अपनी प्रोफाइल बतौर ग्लोबल लीडर की बनाई है। जलवायु परिवर्तन से मुकाबले में चल रहे अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में वह एक अहम शख्सियत बनकर उभरे हैं।

    पीएम के बारे में फोर्ब्स की राय

    फोर्ब्स ने नरेंद्र मोदी के बारे में क्या कहा पावरलोग लोगों की लिस्ट में नरेंद्र मोदी को 9वें नंबर पर रखने की वजह बताते हुए फोर्ब्स ने कहा है कि भारत के 1.3 अरब लोगों के बीच वह काफी लोकप्रिय नेता हैं। फोर्ब्स ने कहा, 'बराक ओबामा और जिनपिंग की भारत के यात्रा के दौरान मोदी ने पिछले कुछ सालों में अपनी हैसियत एक ग्लोबल लीडर के तौर पर बनाई है। वे जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए हो रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में भी एक प्रमुख नेता के तौर पर उभरे हैं क्योंकि धरती के वातावरण का तापमान बढ़ने से भारत के गांवों में रहने वाले करोड़ों लोग प्रभावित होंगे।' फोर्ब्स ने काले धन और भ्रष्टाचार को कम करने के लिए 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के पीएम मोदी के फैसले की भी चर्चा की है।

    रघुवंश का PM मोदी पर हमला, कहा- एक थीं 'अम्मा' दूसरा है 'निकम्मा'

    पुतिन हैं नंबर 1

    व्लादिमीर पुतिन क्यों हैं टॉप पर? रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लगातार चौथे साल फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। इसकी वजह बताते हुए फोर्ब्स ने कहा कि रूस के 64 साल के राष्ट्रपति ने दुनिया के हर कोने में अपना प्रभाव दिखाया है। रूस से लेकर सीरिया, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव तक, उन्होंने जो चाहा वह पाया है। 70 साल के डोनाल्ड ट्रंप को दूसरी पोजिशन पर रखने के बारे में फोर्ब्स ने कहा वे अमेरिका के पहले अरबपति हैं जो हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ आश्चर्यजनक जीत दर्ज करते हुए राष्ट्रपति बने हैं।

    ओबामा से आगे मुकेश अंबानी

    मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 38वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में आईएसआईएस के मुखिया अबु बक्र अल बगदादी को भी 57वें नंबर पर रखा गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सूची में 48वें पोजिशन पर हैं।