मोदी के व्रत का पूरा ध्यान रखेगा ह्वाइट हाउस
अमेरिका यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्रत को ह्वाइट हाउस बड़ा मुद्दा नहीं मानता। ह्वाइट हाउस ने कहा है कि हम मेहमानों के रिवाजों का सम्मानजनक ढंग से ख्याल रखते हैं।
वाशिंगटन। अमेरिका यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्रत को ह्वाइट हाउस बड़ा मुद्दा नहीं मानता। ह्वाइट हाउस ने कहा है कि हम मेहमानों के रिवाजों का सम्मानजनक ढंग से ख्याल रखते हैं।
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता केटलिन हेडन ने कहा, 'हमें इस बात की जानकारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन यात्रा के दौरान व्रत में रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति की मेजबानी में आने वाले सभी मेहमानों के रिवाजों का सम्मानजनक ढंग से ध्यान रखा जाता है।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा मोदी की सफल द्विपक्षीय यात्रा की उम्मीद कर रहे हैं और हमें नहीं लगता कि व्रत किसी भी तरह का कोई मुद्दा बनेगा। ह्वाइट हाउस ने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है कि 29 सितंबर को ओबामा के साथ डिनर में मोदी के सामने क्या रखा जाएगा। हालांकि ह्वाइट हाउस हिस्टॉरिकल एसोसिएशन का मानना है कि डिनर में क्या-क्या होगा, यह तय कर लिया गया है। ह्वाइट हाउस हिस्टॉरिकल एसोसिएशन की प्रवक्ता लारा एम. क्लाइन ने कहा, '1920 के दशक से विदेश मंत्रालय में प्रोटोकॉल ऑफिस राष्ट्र प्रमुखों की यात्रा से कई हफ्ते पहले उनकी टीम से मुलाकात करके पूरी तैयारी करता है। इसमें खाने की पसंद और नापसंद भी शामिल होती है।' इस बीच नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, 'यह आमतौर पर सामान्य राजनयिक प्रचलन है कि ऐसी बातचीत से पहले मेजबान पक्ष खाने और अन्य चीजों के बारे में जानकारी मांगता है और मेहमान इस बारे में उसे पूरी जानकारी देता है।' उन्होंने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि भोजन संबंधी पसंद का संकेत अमेरिका को दिया जा चुका है। हर चीज इसी हिसाब से तैयार की जाएगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।