Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएस दौरा : नवरात्र के दौरान उपवास पर रहेंगे पीएम मोदी

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Mon, 22 Sep 2014 10:45 AM (IST)

    अमेरिकी दौरे के दौरान नवरात्रि होने की वजह से पीएम उपवास पर रहेंगे और कुछ भी नहीं खाएंगे।

    नई दिल्ली। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का आगामी शुक्रवार से पांच दिवसीय यूएस दौरा शुरू हो रहा है जिसपर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुईं हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी दौरे के दौरान नवरात्रि होने की वजह से पीएम उपवास पर रहेंगे और कुछ भी नहीं खाएंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री सिर्फ विटामिन वाटर या नींबू पानी पीकर उपवास रखेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बीते चार दशक से वसंत और शरद ऋतु में होने वाले नवरात्र के दौरान उपवास रखते आए हैं।
    तकरीबन एक दशक तक यूएस वीजा मिलने से वंचित रहे मोदी का जब अमेरिकी राष्टरपति बराक ओबामा 29 सितंबर की शाम निजी भोज में स्वागत करेंगे तो लेकिन वहां बनाए गए व्यंजनों की लंबी लिस्ट धरी की धरी रह जाएगी। क्योंकि पीएम मोदी इन व्यंजनों को नहीं छुएंगे। इसकी वजह है उनका उपवास पर रहना।
    पीएमओ के एक अधिकारी ने बताया है कि व्हाइट हाउस में प्राइवेट डिनर और अमेरिका में भारतीय राजदूत की ओर से दिए जाने वाले रिसेप्शन के लिए मैन्‍यू तैयार है, लेकिन मोदी अमेरिकी दौरे पर शायद ही कुछ खाएं। पांच दिनों के अमेरिकी दौरे के समय नरेंद्र मोदी नवरात्रि का नौ दिन का उपवास रखेंगे।
    प्रधानमंत्री मोदी 26 से 30 सितंबर तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे और इस दौरान उनकी बराक ओबामा से दो बार मुलाकात होगी। आगामी 29-30 सितंबर को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेता आर्थिक विकास सहित विभिन्न द्विपक्षीय और रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
    न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वॉयर पर होने वाले कार्यक्रम में 18 हजार लोगों के शामिल ही संभावना है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों में से एक डॉ. भरत बराई ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री दौरे पर उपवास रखेंगे। नई दिल्ली की ओर से निर्देश मिला है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को व्यस्त ना बनाया जाए।
    उधर, वाशिंगटन में सत्ता के गलियारे से लेकर कारोबारी जगत और भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय तक को मोदी के इस दौरे से काफी उम्मीदें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें