पाकिस्तान : काले बकरे की बलि के बाद फ्लाइट ने भरी उड़ान
मीडिया रिपोर्ट में पीआइए के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अधिकारियों ने रविवार को बकरे की बलि दी।
इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान में फ्रांस निर्मित एटीआर-42 विमानों की आवाजाही फिर शुरू हो गई है। विमानों को बुरी नजर से बचाने के लिए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) ने विमान के उड़ान भरने से पहले हवाईपट्टी पर ही काले बकरे की बलि दी। सात दिसंबर को विमान हादसे के बाद एटीआर-42 की आवाजाही रोक दी गई थी।
मीडिया रिपोर्ट में पीआइए के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अधिकारियों ने रविवार को बकरे की बलि दी। हालांकि इस अधिकारी ने साफ किया कि यह प्रबंधन स्तर का फैसला नहीं था। कुर्बानी के बाद विमान को मुल्तान के लिए रवाना किया गया। हादसे के बाद एटीआर-42 का यह पहला उड़ान है। सात दिसंबर को इस बेड़े का एक विमान हवेलियां के निकट हादसे का शिकार हो गया था। यह पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल से इस्लामाबाद जा रहा था। इसमें पॉप गायक से इस्लामी प्रचारक बने जुनैद जमशेद समेत 47 लोगों की मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।