Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आतंकियों ने लांघी क्रूरता की हदें, शिक्षक को जिंदा जलाया

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Dec 2014 12:14 AM (IST)

    आर्मी स्कूल पर हमले में पाकिस्तान तालिबान ने क्रूरता की सारी हदें लांघ दीं। आतंकियों ने न केवल निर्दोष छात्रों पर बेरहमी से गोलियां बरसाईं बल्कि एक शि ...और पढ़ें

    Hero Image

    पेशावर। आर्मी स्कूल पर हमले में पाकिस्तान तालिबान ने क्रूरता की सारी हदें लांघ दीं। आतंकियों ने न केवल निर्दोष छात्रों पर बेरहमी से गोलियां बरसाईं बल्कि एक शिक्षक को तो छात्रों के सामने ही जिंदा जला दिया।

    पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावर आतंकियों ने दहशत फैलाने के लिए छात्रों के समक्ष एक शिक्षक पर तेल डालकर उन्हें जिंदा जला दिया। इस वीभत्स घटना को कक्षा में ही अंजाम दिया गया।

    पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक हमले में मारे गए छात्रों की पहचान में मुश्किल आ रही है क्योंकि अस्पताल में कई ऐसे शव लाए जा रहे हैं जिनके सिर ही नहीं हैं। पाकिस्तानी अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के संपादक उमर कुरैशी ने भी सूत्रों के हवाले से सिर कटे शवों की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया, 'पेशावर स्कूल से अस्पताल में कई शव ऐसे लाए गए हैं, जिनके सिर नहीं हैं।' हमले के चश्मदीद एक छात्र ने भी कुरैशी के ट्वीट का समर्थन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पाक: आर्मी स्कूल पर आतंकी हमला, 132 बच्चों की मौत, सभी आतंकी ढेर

    तस्वीरों में देखें पेशावर के आर्मी स्कूल पर आतंकी हमला