Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षण में फुस्स हुई अमेरिका की टॉप सीक्रेट मिसाइल

    By Edited By:
    Updated: Tue, 26 Aug 2014 06:59 PM (IST)

    परीक्षण में अमेरिकी सेना की टॉप सीक्रेट मिसाइल चार सेकेंड में ही फुस्स हो गया। इस टॉप सीक्रेट मिसाइल के पीछे अमेरिका की परिकल्पना एक ऐसा हथियार बनाने की थी, जो रॉकेट से छोड़े जाने के बाद कुछ ही घंटों में दुनिया के किसी भी लक्ष्य को नेस्तनाबूद कर दे।

    लंदन। परीक्षण में अमेरिकी सेना की टॉप सीक्रेट मिसाइल चार सेकेंड में ही फुस्स हो गया। इस टॉप सीक्रेट मिसाइल के पीछे अमेरिका की परिकल्पना एक ऐसा हथियार बनाने की थी, जो रॉकेट से छोड़े जाने के बाद कुछ ही घंटों में दुनिया के किसी भी लक्ष्य को नेस्तनाबूद कर दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि सिस्टम में खराबी के चलते ये हादसा हुआ। इस मिसाइल का नाम 'एडवांस हाइपरसोनिक वेपन' है। हालांकि बाद में अमेरिका ने इस अभियान को ही सार्वजनिक सुरक्षा के चलते निरस्त कर दिया।

    रक्षा विभाग की प्रवक्ता मौरीन शूमन ने बताया, अलास्का के कोडिक लांच कांपलैक्स से प्रक्षेपित किए जाने के साथ ही इसमें विस्फोट हो गया। एडवांस हाइपरसोनिक वेपन नाम की इस मिसाइल में परीक्षण के दौरान किसी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं रखी गई थी।

    पढ़ें : इजराइल को मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए अमेरिका ने खोला खजाना

    जानें : कौन करेगा चीन की सीमा पर भारत की रक्षा