नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी पर रूस में जश्न का माहौल
अमेरिका में 45वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी की खुशी रूस में भी दिखी जहां इस अवसर पर जश्न जैसा माहौल है। ...और पढ़ें
मास्को (जेएनएन)। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी के अवसर पर रूस में जश्न मनाया गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार की जीत की खुशी रूस में दिखाई दे रही है।
भविष्य में दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते के विश्वास के साथ रूस में ट्रंप प्रशासन के आगाज की खुशी में शैंपेन की बोतलें खुली और लोगों ने जश्न मनाया।
यह भी पढ़ें: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मनस्वी की शानदार प्रस्तुति
राजनीतिक विशेषज्ञ स्टानिस्लाव बाइशॉक ने कहा, ‘यह अजीब है लेकिन अच्छा है, पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार की जीत की खुशियां रूस में दिख रही है।‘
वाशिंगटन और मास्को के बीच विभिन्न मुद्दों पर चले आ रहे अब तक के तनावपूर्ण संबंध को भविष्य में बेहतर बनाने का वादा किया है। बता दें कि यूक्रेन संकट, सीरिया संकट और अमेरिकी चुनाव में रूस की संदिग्ध भूमिका को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।