Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत के साथ अच्छे संबंधों पर है पाकिस्तान का जोर'

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 18 Dec 2015 03:28 AM (IST)

    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक वरिष्ठ सहयोगी ने गुरुवार को भारत के साथ अच्छे संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान इसे खासा महत्व देता है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हालिया दौरे से इस क्षेत्र...

    Hero Image

    इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक वरिष्ठ सहयोगी ने गुरुवार को भारत के साथ अच्छे संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान इसे खासा महत्व देता है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हालिया दौरे से इस क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की साझा अकांक्षा को मजबूती मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मामलों पर नवाज के विशेष सहायक सैयद तारिक फातमी ने भारत के निवर्तमान उच्चायुक्त टीसीए राघवन के विदाई समारोह के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में सुषमा का भाग लेना स्वागत योग्य कदम था।

    फातमी ने भारत के साथ अच्छे पड़ोसी के रिश्ते स्थापित करने से पाकिस्तान का व्यापक महत्व जुड़े होने पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय विदेश मंत्री की उपस्थिति स्वागत करने वाला रुख था। उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता स्थापित करने के दोनों देशों की साझा अकांक्षा को मजबूती मिलने में मदद मिलेगी। फातमी ने पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों को सुधार करने के लिए राघवन की ओर से अपने कार्यकाल के दौरान किए गए प्रयासों को लेकर उनकी सराहना की।

    पढ़े : भारत-पाक के बीच रिश्ते सुधारने को अगले वर्ष से वार्ता का सिलसिला जोर पकड़ेगा