Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान कर रहा आतंकियों के मददगार देशों की लिस्ट से बाहर रहने की कोशिश

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jun 2017 04:56 PM (IST)

    पाकिस्तान का आतंकी समूहों की फंडिंग के खिलाफ प्रयास एक रिपोर्ट में सामने आया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तान कर रहा आतंकियों के मददगार देशों की लिस्ट से बाहर रहने की कोशिश

    इस्लामाबाद, जेएनएन। पाकिस्तान ने 5000 संदिग्ध आतंकवादियों के खातों को सील कर दिया है। इन खातों में 3 मिलियन डॉलर राशि होने का अनुमान लगाया गया है। आतंकियों को फंडिंग करने वाले देशों पर नजर रखने वाली अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां पाकिस्तान के इस कदम की सच्चाई को पुख्ता करने के लिए अब भी जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्लेषकों की मानें तो पाकिस्तान के इस कदम को साकार होने में आतंकी समर्थक समूह और कुछ राजनीतिज्ञ आड़े आ रहे हैं। इसके साथ ही बड़े आतंकी समूह डाइरेक्ट फंडिंग के जरिये भी अपना बैलेंस बढ़ा रहे हैं। चैरिटी के जरिये और व्यापारियों से वसूली कर आतंकी समूह आसानी से मोटी रकम जुटा लेते हैं। आतंकियों के इस जरिये को खत्म करना पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौति है।

    मनी लांड्रि्ंग और आतंकियों की फंडिंग पर नजर रखने वाली फाइनल ऐक्शन टास्क फोर्स के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान ने इस ओर कदम उठाएं हैं और इसका पालन भी किया है। फाइनल ऐक्शन टास्क फोर्स की ब्लैक लिस्ट में आ जाने के बाद उन देशों को कर्ज लेने में बड़ी समस्या आ जाती है जो मनी लांड्रिंग और आतंकियों को फाइनेंस सपोर्ट करते हैं।

    यह भी पढ़ेंः अनंतनाग में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

    यह भी पढ़ेंः जानिए भारत को लेकर दिए बयान पर डोनाल्‍ड ट्रंप की कैसी हो रही फजीहत