पाकिस्तान कर रहा आतंकियों के मददगार देशों की लिस्ट से बाहर रहने की कोशिश
पाकिस्तान का आतंकी समूहों की फंडिंग के खिलाफ प्रयास एक रिपोर्ट में सामने आया है। ...और पढ़ें

इस्लामाबाद, जेएनएन। पाकिस्तान ने 5000 संदिग्ध आतंकवादियों के खातों को सील कर दिया है। इन खातों में 3 मिलियन डॉलर राशि होने का अनुमान लगाया गया है। आतंकियों को फंडिंग करने वाले देशों पर नजर रखने वाली अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां पाकिस्तान के इस कदम की सच्चाई को पुख्ता करने के लिए अब भी जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं।
विश्लेषकों की मानें तो पाकिस्तान के इस कदम को साकार होने में आतंकी समर्थक समूह और कुछ राजनीतिज्ञ आड़े आ रहे हैं। इसके साथ ही बड़े आतंकी समूह डाइरेक्ट फंडिंग के जरिये भी अपना बैलेंस बढ़ा रहे हैं। चैरिटी के जरिये और व्यापारियों से वसूली कर आतंकी समूह आसानी से मोटी रकम जुटा लेते हैं। आतंकियों के इस जरिये को खत्म करना पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौति है।
मनी लांड्रि्ंग और आतंकियों की फंडिंग पर नजर रखने वाली फाइनल ऐक्शन टास्क फोर्स के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान ने इस ओर कदम उठाएं हैं और इसका पालन भी किया है। फाइनल ऐक्शन टास्क फोर्स की ब्लैक लिस्ट में आ जाने के बाद उन देशों को कर्ज लेने में बड़ी समस्या आ जाती है जो मनी लांड्रिंग और आतंकियों को फाइनेंस सपोर्ट करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।