Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनंतनाग में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jun 2017 03:07 PM (IST)

    श्रीनगर जम्मू नेशनल हाईवे पर आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया है। इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि 4 जवान घायल हो गए हैं जिसमें एक ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    अनंतनाग में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। थलसेना प्रमुख जनरल विपिन रावत द्वारा वादी में सेना की आप्रेशनल तैयारियों का जायजा लेने के एक दिन बाद शनिवार की सुबह दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लोअर मुंडा में आतंकियों के हमले में दो सैन्यकर्मी शहीद व चार अन्य जख्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों में एक जवान की हालत अत्यंत नाजुक बताई जाती है। अलबत्ता,हमले के बाद बच निकले आतंकियों को जिंदा अथवा मुर्दा पकडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

    इस बीच, लोअर मुंडा में हुए इस हमले कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी थम गया। करीब तीन घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही।

    हमले का निशाना बना सैन्य काफिला जम्मू से श्रीनगर की तरफ आ रहा था। जवाहर सुरंग पार करते ही कश्मीर घाटी में दाखिल होने पर स्थित पहला कस्बा लोअर मुंडा जहां टोल प्लाजा है,वहां से कुछ ही दूरी पर हिल्लर में आतंकियों ने सैन्य काफिले केा निशाना बनाते हुए उस पर दो तरफ से फायरिंग की। हमले की चपेट में दो वाहन आए और उनमें सवार छह सैन्यकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए।

    काफिले में शामिल अन्य वाहन उसी समय रुक गए और उनमें सवार जवानों ने अपनी पोजीशन ले जवाबी फायर किया। करीब पांच मिनट तक आतंकियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई,लेकिन आतंकी वहां से भाग निकले।

    जवानों ने अपने घायल साथियों को उसी समय श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में पहुंचाने का बंदोबस्त करते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों को पकडऩे का अभियान छेड़ दिया। राज्य पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के आलाधिकारी भी हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए।

    इस बीच, अस्पताल में दाखिल कराए गए घायल जवानों में से दो ने अपने जख्मों की ताव न लाते हुए दम तोड़ दिया। संबधित अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल में उपचाराधीन अन्य चार घायल जवानों में से एक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

    फिलहाल, किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

    यह भी पढ़ें: पुंछ: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक नागरिक घायल