Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में परमाणु बैलेस्टिक मिसाइल हत्फ-3 का परीक्षण

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Apr 2014 10:08 AM (IST)

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने मंगलवार को मध्यम दूरी की परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। 290 किमी तक सतह से सतह पर वार करने में सक्षम हत्फ तीन [गजनवी] बैलेस्टिक मिसाइल परमाणु और पारंपरिक आयुध ले जा सकती है।

    Hero Image

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने मंगलवार को मध्यम दूरी की परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। 290 किमी तक सतह से सतह पर वार करने में सक्षम हत्फ तीन [गजनवी] बैलेस्टिक मिसाइल परमाणु और पारंपरिक आयुध ले जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिन्हुआ ने सेना के एक बयान के हवाले से रिपोर्ट में कहा कि सैन्य सामरिक बल कमान के सामरिक मिसाइल समूह ने सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस द्वारा जारी बयान में सेना ने कहा कि देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सफल प्रक्षेपण की सराहना की है। मिसाइल प्रक्षेपण के दौरान ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन जनरल रशद महमूद सहित सेना के कई शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

    मिसाइल प्रक्षेपण के बाद अपने संबोधन में जनरल महमूद ने देश के अत्याधुनिक हथियार प्रणाली के संचालन में हासिल की गई तकनीकी और परिचालन उत्कृष्टता की तारीफ की। उन्होंने परीक्षण लक्ष्यों के हासिल होने पर संतुष्टि जाहिर की।

    पाकिस्तान के बैलेस्टिक मिसाइल

    -हत्फ 3गजनवी

    -गौरी -1

    -गौरी -2

    - गौरी-3

    - शाहीन-1

    - शाहीन-2

    - शाहीन-3

    पढ़ें: पाकिस्तान ने किया लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण

    पाक ने किया हत्फ 9 मिसाइल का सफल परीक्षण