Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक ने किया लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण

    By Edited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2013 05:11 PM (IST)

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम हत्फ-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह नौ सौ किमी तक मार करने में सक्षम है। इस मिसाइल की सफलता के बाद वह भारत के कई ठिकानों को अपना निशाना बना सकता है।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम हत्फ-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह नौ सौ किमी तक मार करने में सक्षम है। इस मिसाइल की सफलता के बाद वह भारत के कई ठिकानों को अपना निशाना बना सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस मिसाइल को शाहीन-1 के नाम से भी जाना जाता है। नई मिसाइल के परीक्षण से पाक सेना की मारक क्षमता में कई गुना वृद्धि हो गई है। हत्फ-4 की तकनीकी क्षमता में सुधार के साथ इसकी मारक दूरी को बढ़ाया गया है। इसके परीक्षण के लिए समुद्री सीमा को लक्ष्य रखा गया था। मिसाइल परीक्षण देखने के लिए सामरिक योजना प्रमुख सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल खालिद अहमद किदवई, दूसरे सैन्य अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर भी मौजूद थे।

    परीक्षण के बाद किदवई ने कहा कि हत्फ-4 की सफलता से देश की सामरिक शक्ति और मारक क्षमता में काफी इजाफा हुआ है। पाक पिछले एक साल से मिसाइल क्षमता बढ़ाने में जुटा हुआ है। इस दौरान वह कई परीक्षण कर चुका है। इसमें 60 किमी मारक क्षमता वाली सामरिक मिसाइल हत्फ-9 और 1300 किमी तक मार करने वाली हत्फ-5 भी शामिल हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner