Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तान

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 12:31 AM (IST)

    आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है। उसने इस्लामाबाद से सभी आतंकी समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। इनमें देश में पनाह पाने की इच्छा रखने वाले

    वाशिंगटन, प्रेट्र : आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है। उसने इस्लामाबाद से सभी आतंकी समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। इनमें देश में पनाह पाने की इच्छा रखने वाले और 'कभी-कभी पनाह पा लेने वाले' सभी आतंकी संगठनों का जिक्र किया गया है। वाशिंगटन ने इस्लामाबाद से अपनी सरजमीं से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे सभी संगठनों को गैरकानूनी करार देने की भी अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने अपने रोजाना संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार देर शाम कहा, 'हम पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह अपनी सरजमीं से गतिविधियों को अंजाम दे रहे सभी आतंकी संगठनों को अमान्य करार दे। साथ ही उनके सफाए के लिए कदम उठाए।'

    एक प्रश्न के जवाब में टोनर बोले, 'पाकिस्तान को आतंकियों और ¨हसक अतिवादियों के हाथों निसंदेह बहुत नुकसान झेलना पड़ा है। हम आतंकवाद के इस खतरे से निपटने में पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं। हालांकि हम यह भी चाहते हैं कि पाकिस्तान उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे, जो पाकिस्तान की जमीन पर पनाह पाना चाहते हैं या कभी-कभी पनाह पा लेते हैं।'

    टोनर का यह बयान ऐसे समय आया है जब उड़ी में आतंकी हमले तथा फिर 28 व 29 सितंबर की रात नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकियों के सात ठिकानों पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। उड़ी आतंकी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

    इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया था। साथ ही स्पष्ट संकेत दिए थे कि वह आतंकी खतरों पर सैन्य प्रतिक्रिया देने की भारत की जरूरत को समझता है। उसने उड़ी हमलों को 'सीमा पार आतंकवाद का स्पष्ट मामला' करार दिया था। अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में बढ़े तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों से वार्ता व सहयोग बढ़ाने की अपील भी की थी।

    पढ़ें- पाक पीएम नवाज शरीफ बोले, क्षेत्र में अशांति की मुख्य वजह कश्मीर मसला

    पढ़ें- सरकार से खटास की खबर लीक होने को पाक सेना ने माना राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन