Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार से खटास की खबर लीक होने को पाक सेना ने माना राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 02:57 PM (IST)

    पिछले दिनों पाक अखबार में सेना और सरकार के बीच अनबन की खबर लीक होने को सेना ने राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन माना है।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना और सरकार के बीच सब कुछ ठीक-ठाक न चलने की खबर का खामियाजा भले ही पाक पत्रकार को चुकाना पड़ा हो, लेकिन इसकी सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है। लेकिन इस खबर के सामने आने को पाक आर्मी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा बताते हुए इसे गंभीर चिंता का विषय बताया हैै। गौरतलब है कि पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने पिछले दिनों ने सेना और सरकार के बीच अनबन की खबर दी थी। जिसके बाद उस पत्रकार पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए और घंटों पूछताछ भी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके फलस्वरूप ही पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने कल अपने शीर्ष कमांडरों के साथ बैठक कर इस खबर के मीडिया में आने का ठीकरा परोक्ष रूप से सरकार के सिर पर फोड़ दिया। इस बैठक में आतंकवाद से निपटने को लेकर देश के सैन्य और सरकार के बीच अनबन की खबर लीक होने पर गंभीर चिंता जताई गई। यह बैठक रावलपिंडी जनरल हेडक्वार्टर्स में हुई थी।

    पाकिस्तान में सेना की नहीं रही कभी कोई जवाबदेही: पाक मीडिया

    इस बैठक की जानकारी देते हुए सेना ने एक बयान जारी कर पीएम नवाज शरीफ के घर पर हुई एक अहम सुरक्षा बैठक की फर्जी और मनगढ़ंत खबर देने पर अपनी गंभीर चिंता जताई गई और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन माना। सेना के इस बयान में 'लीक' और 'राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन' जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के शीर्ष अखबार ने पिछले दिनों एक खबर में कहा था कि हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और तालिबान जैसे आतंकी संगठनों को सेना के परोक्ष समर्थन को लेकर असैन्य सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान के बीच तनातनी हुई थी। इस खबर के प्रकाशन के बाद पत्रकार सायरिल अलमिदा के पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी, जिसपर देश के पत्रकार संघ काफी आक्रोश जताया था।

    BRICS Live: गोवा पहुंचे पुतिन, पीएम मोदी ने रूसी भाषा में किया 'वेलकम'

    भारत के दुश्मन हो जाएं सावधान, किसी को नहीं छोड़ेगी ये मिसाइल