Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति ट्रंप से नाराज पाकिस्तान ने बंद की अमेरिका से बात

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Wed, 30 Aug 2017 10:15 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया था जिसके बाद पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ वार्ता को स्थगित कर दिया है।

    राष्ट्रपति ट्रंप से नाराज पाकिस्तान ने बंद की अमेरिका से बात

    इस्लामाबाद (पीटीआई)। आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फटकार से झल्लाए पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ वार्ता और द्विपक्षीय दौरों को स्थगित कर दिया है। यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने सीनेट को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी समाचार पत्र 'द डॉन' ने विदेश मंत्री के हवाले से बताया है किऐसा पाकिस्तान ने अमेरिकी बयानबाजी के प्रति विरोध प्रकट करने के लिए किया है। पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को गंभीरता से लिया है। ज्ञात हो कि गत दिनों अमेरिका की दक्षिण एशिया संबंधी नीति घोषित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप आतंकियों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान पर जमकर बरसे थे।

    पाकिस्तान ने विरोध स्वरूप ही अमेरिका के कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री(दक्षिण व मध्य एशिया) एलिस वेल्स के मंगलवार से होने वाले पाकिस्तान दौरे को भी रद कर दिया। अमेरिका के अफगानिस्तान रणनीति में भारत के सहयोग मांगने को लेकर आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत की अफगानिस्तान में किसी प्रकार की सैन्य भूमिका नहीं देखता है। पाकिस्तान भारत को कभी भी पाकिस्तान को अस्थिर करने के लिए अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल नहीं करने देगा। संसद सदस्यों ने सरकार से इसपर ब्योरा देने की मांग की कि आतंकवाद से लड़ते हुए पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कितना नुकसान हुआ।

    विदेश सचिव तहमीना जांजुआ ने बताया कि अमेरिका की नई नीति के संदर्भ में आगे की रणनीति तय करने को पाकिस्तान के राजनयिकों की पांच से सात सितंबर तक बैठक बुलाई गई है। वैसे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी सितंबर के तीसरे सप्ताह में अमेरिका जाएंगे जहां वह संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली की बैठक में भाग लेंगे। संभव है कि उनकी इस दौरान अमेरिकी अधिकारियों से बात हो। इसके पूर्व पाकिस्तान की अमेरिका से कोई बातचीत नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें: सिंधु जल समझौते पर भारत की एकतरफा योजना मंजूर नहीं : पाक

    यह भी पढ़ें: चीन में डोकलाम से ज्यादा राम-रहीम की चर्चा

    comedy show banner
    comedy show banner