Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक अखबार की जाधव की मां को वीजा देने की पैरवी

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jul 2017 08:38 PM (IST)

    पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को भारतीय काउंसलर से संपर्क करने देने से लगातार मना करता आ रहा है।

    पाक अखबार की जाधव की मां को वीजा देने की पैरवी

    लाहौर, प्रेट्र। पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार का कहना है कि कुलभूषण जाधव की मां को मानवीय आधार पर पाकिस्तान को वीजा दे देना चाहिए। अखबार का यह भी कहना है कि इससे दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को भी कम करने में मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को भारतीय काउंसलर से संपर्क करने देने से लगातार मना करता आ रहा है। यहां तक कि पाकिस्तान ने लंबे समय से जाधव की मां के वीजा आवेदन को भी लंबित रखा है।

    लिहाजा, पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार डॉन ने अपने संपादकीय में लिखा है कि पाकिस्तान को जाधव की मां को मानवीय आधार पर वीजा दे देना चाहिए। ताकि यह बात स्थापित हो कि तनाव के बावजूद इंसानियत जिंदा है। अखबार के मुताबिक वीजा आवेदन दोनों ही देशों के लिए मौजूदा टकराव को कम करने के लिए एक नया मौका है। इस छोटे से कदम से भारत और पाकिस्तान के समूचे रिश्ते पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

    उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का दावा है कि जाधव ने विगत 22 जून को पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के सामने दया याचिका दायर की है। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव पर आतंकवाद का फर्जी आरोप लगाते हुए उसे पिछले साल उसे 3 मार्च को फांसी की सजा सुनायी है। जबकि सच्चाई यह है कि पाकिस्तान ने जाधव को ईरान से बंधक बनाकर पाकिस्तान की जेल में डाल दिया है।

    यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीरः रजौरी में पाक की ओर से भारी फायरिंग, भारतीय जवान शहीद