जम्मू-कश्मीरः रजौरी में पाक की ओर से भारी फायरिंग, भारतीय जवान शहीद
पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में लांस नायक मोहम्मद नसीर शहीद हो गए।
जागरण संवाददाता, राजौरी : पुंछ के बालाकोट और राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में शनिवार दोपहर बाद पाक सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारी गोलाबारी की। इस दौरान तरकुंडी में पाक कमांडो ने कायरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए स्नाइपर शॉट से भारतीय सेना के लांस नायक को निशाना बनाया, जिसमें वह शहीद हो गए। बाद में भारतीय सेना ने पाक को करारा जवाब दिया।दोपहर करीब तीन बजे पाक सेना ने एक साथ पुंछ के बालाकोट और राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में सैन्य चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों में गोलाबारी की।
पाक सेना ने मोर्टार व स्वचलित हथियार से गोलाबारी की। तरकुंडी सेक्टर में पाक सेना के कमांडो ने सीमा पार से स्नाइपर शाट से निशाना साधा, जिसकी चपेट में आकर 15 जम्मू कश्मीर राइफल की लांस नायक मुहम्मद नसीर निवासी अजोट पुंछ शहीद हो गए। भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पाक सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में 82 एमएम मोर्टार के साथ 120 एमएम मोर्टार भी दाग रही है।
सीमांत क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शहीद के शव को पहले सैन्य अस्पताल में लाया गया है। वहां से जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद संबंधित यूनिट के अधिकारियों के हवाले किया गया। रविवार को शहीद के पाíथव शरीर को पुंछ के अजोट गांव में भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ही पाक सेना ने अपने विशेष कमांडों सीमा पर तैनात कर रखे हैं। जैसे ही उन्हें भारतीय सेना का जवान नजर आता है उसी समय स्नाइपर शॉट दाग देते हैं, जिसमें अभी तक सेना के चार जवान शहीद हो चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।