Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीरः रजौरी में पाक की ओर से भारी फायरिंग, भारतीय जवान शहीद

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jul 2017 09:04 PM (IST)

    पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में लांस नायक मोहम्मद नसीर शहीद हो गए।

    जम्मू-कश्मीरः रजौरी में पाक की ओर से भारी फायरिंग, भारतीय जवान शहीद

    जागरण संवाददाता, राजौरी : पुंछ के बालाकोट और राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में शनिवार दोपहर बाद पाक सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारी गोलाबारी की। इस दौरान तरकुंडी में पाक कमांडो ने कायरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए स्नाइपर शॉट से भारतीय सेना के लांस नायक को निशाना बनाया, जिसमें वह शहीद हो गए। बाद में भारतीय सेना ने पाक को करारा जवाब दिया।दोपहर करीब तीन बजे पाक सेना ने एक साथ पुंछ के बालाकोट और राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में सैन्य चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों में गोलाबारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सेना ने मोर्टार व स्वचलित हथियार से गोलाबारी की। तरकुंडी सेक्टर में पाक सेना के कमांडो ने सीमा पार से स्नाइपर शाट से निशाना साधा, जिसकी चपेट में आकर 15 जम्मू कश्मीर राइफल की लांस नायक मुहम्मद नसीर निवासी अजोट पुंछ शहीद हो गए। भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पाक सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में 82 एमएम मोर्टार के साथ 120 एमएम मोर्टार भी दाग रही है।

    सीमांत क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शहीद के शव को पहले सैन्य अस्पताल में लाया गया है। वहां से जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद संबंधित यूनिट के अधिकारियों के हवाले किया गया। रविवार को शहीद के पाíथव शरीर को पुंछ के अजोट गांव में भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ही पाक सेना ने अपने विशेष कमांडों सीमा पर तैनात कर रखे हैं। जैसे ही उन्हें भारतीय सेना का जवान नजर आता है उसी समय स्नाइपर शॉट दाग देते हैं, जिसमें अभी तक सेना के चार जवान शहीद हो चुके हैं।
     

    यह भी पढ़ेंः अमरनाथ यात्रियों पर हमले से उठे बड़े सवाल, आखिर सुरक्षा के मोर्चे पर कहां हुई चूक