पठानकोट हमले की निष्पक्ष जांच करे पाकिस्तान : अमेरिका
पठानकोट हमले की विस्तृत एवं निष्पक्ष जांच को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। अमेरिका ने कहा कि वह इस हमले की जांच के नतीजों को देखना चाहता है। वहीं, अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने वायुसेना अड्डे पर हमले...
वॉशिंगटन। पठानकोट हमले की विस्तृत एवं निष्पक्ष जांच को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। अमेरिका ने कहा कि वह इस हमले की जांच के नतीजों को देखना चाहता है। वहीं, अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने वायुसेना अड्डे पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच नियमित बातचीत को अच्छा संकेत बताया है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान द्वारा विस्तृत, निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच चाहता है। हमें जांच के परिणामों का इंतजार रहेगा।
वॉशिंगटन चाहता है कि जहां तक संभव हो सके इसे जल्द अंजाम तक पहुंचाया जाए और पूरी होने पर उसे पारदर्शी तरीके से सामने रखा जाए। हालांकि, यह पाकिस्तान सरकार पर निर्भर करता है कि वह यह इस जांच को किस तरह से और कितने समय में अंजाम तक पहुंचाती है। पाकिस्तान ने कहा है कि वह आतंकवादियों के बीच भेदभाव नहीं करेगा।' जॉन किर्बी ने बताया कि पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान सरकार से बात की गई थी।
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने पठानकोट हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में नियमित तौर पर बातचीत होने को बेहतर संकेत बताया। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा कि दोनों देश इस समस्या को निपटाने में सक्षम हैं, जिसे अमेरिका बढ़ावा देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।