Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पठानकोट आतंकी हमले का ये रहा पाक कनेक्शन +92-3000597212

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2016 02:54 PM (IST)

    पठानकोट एयरबेस पर हमले में भारत सरकार ने पाकिस्तान को पुख्ता सबूत मुहैया करा दिये हैं। वहीं दो ऐसे नंबर मिले हैं जो आतंकियों के पाकिस्तानी होने के दावे करते हैं एक नंबर पर आतंकी ने अपनी मां से तो दूसरे नंबर पर आतंकी आकाओं से लगातार संपर्क में थे।

    पठानकोट। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के सिलसिले में भारत सरकार ने पाकिस्तान को सबूत पेश कर दिए हैं। वहीं कुछ ऐसे पुख्ता सुराग हाथ में लगे हैं जो ये साबित करते हैं कि पाकिस्तान का इस आतंकी हमले में हाथ है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक ऐसे दो नंबर +92 3017775253, +92 3000597212 हैं जिन पर आतंकी लगातार अपने आकाओं से संपर्क में रहे।पहले नंबर पर एक आतंकी ने हमले के दौरान अपनी मां से संपर्क साधा था जबकि दूसरे नंबर पर आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने उस्ताद से संपर्क में थे। इन नंबर पर आतंकियों ने अगवा किए गए भारतीयों के फोन से बात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    92 3000597212 पर पहली बातचीत

    पंजाब में दाखिल हुए आतंकी अपने आकाओं से लगातार उस्ताद के संबोधन से बात कर रहे थे। पहली कॉल 92 3000597212 पर 31 दिसंबर को रात 9 बजकर 12 मिनट पर की गयी। इस बातचीत में आतंकियों ने टैक्सी ड्राइवर इकागर सिंह के फोन का इस्तेमाल किया था। इकागर सिंह की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। उस्ताद और आतंकियों के बीच बातचीत में एक बार पाक में बैठा उस्ताद एयरबेस पहुंचने पर हो रही देरी पर चीखता और चिल्लाता है। ड्राइवर इकागर सिंह के फोन से महज एक कॉल की गयी जबकि उसके फोेन पर चार कॉल्स रिसीव की गयीं। इकागर ने अपने फोन से किसी से बात नहीं की थी। बल्कि दूसरी तरफ से इकागर को मार डालने के हुक्म आ रहे थे।

    भारत की दो टूक विदेश सचिव वार्ता से पहले कार्रवाई करे पाक

    इकागर सिंह के फोन से पाकिस्तान में बैठे उस्ताद को मिस्ड कॉल दी गयी ताकि वे बता सकें कि वो अपने टॉरगेट के पास पहुंच चुके हैं। आतंकियों के गिरफ्त में आने के पहले टैक्सी ड्राइवर ने अपने चचेरे भाई हरप्रीत कौर से बात की थी। इकागर के शव कोलियां गांव से दो किमी दूर इनोवा कार में मिला था।

    92 3017775253 पर बातचीत

    दूसरी कॉल हमले के दौरान एक आतंकी ने +92 3017775253 पर की जिसमें वो अपनी मां से बात कर रहा है। आतंकियों ने इस बातचीत में एसपी सलविंदर सिंह के ज्वेलर दोस्त राजेश वर्मा के फोन का इस्तेमाल किया था। इस नंबर पर आतंकियों ने पठानकोट एरयबेस पर हमले के पांच घंटे बाद किया था। इस बातचीत में आतंकी अपने मां को सुसाइड मिशन पर होने की बात बताता है जिसके बाद उसकी मां हताशा में उसकी सलामती की दुआ करती है।

    पठानकोट हमले की निंदा

    इंडोनेशिया ने पठानकोट एयरबेस पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने भी कहा कि पठानकोट हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। प्रायोजित आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए सभी देशों को एक साथ आने की जरूरत है।