सोशल साइटों पर ईश निंदा रोकने को पाकिस्तान लेगा इंटरपोल की मदद
ईश निंदा के दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए इंटरपोल की मदद लेने का फैसला गृह मंत्री निसार अली खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
इस्लामाबाद, आइएएनएस। सोशल मीडिया पर हो रही ईश निंदा से पाकिस्तान परेशान है। ऑनलाइन सामग्री में धार्मिक मान्यता को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियों को उसने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है। इन्हें रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने इंटरपोल से मदद मांगी है।
फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एफआइए) ने ईश निंदा करने वाले अकाउंट पर कार्रवाई के लिए फेसबुक को अनुरोध पत्र भेजा है। फेसबुक को भेजे पत्र के साथ अदालत के उस आदेश की प्रतिलिपि भी भेजी गई है जिसमें ऐसी सभी साइटों को पाकिस्तान में बंद करने के लिए कहा गया है।
ईश निंदा के दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए इंटरपोल की मदद लेने का फैसला गृह मंत्री निसार अली खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में सोशल साइटों पर ईश निंदा का सिलसिला न रुकने पर उनका प्रसारण पाकिस्तान में रोकने और दोषी लोगों को गिरफ्तार करके मुकदमा चलाने का निर्णय लिया गया। जो दोषी विदेश में हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद लेने की बात कही गई।
यह भी पढ़ें: यूपी की जीत पर पाकिस्तानी बच्ची ने पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखकर दी बधाई
गृह मंत्रालय के अनुसार 11 लोगों की पहचान हो गई है जिन्होंने आपत्तिजनक सामग्री सोशल साइट पर डाली या उन्हें साझा किया। जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार सोशल मीडिया में ईश निंदा को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में ईश निंदा कानून बहुत सख्त है। इसमें दोष साबित हो जाने पर फांसी की सजा तक का प्रावधान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।